बजरी माफिया पर जालोर पुलिस की कार्रवाई ,4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की - JALORE NEWS
Jalore-police-action-against-gravel-mafia-4-accused-arrested |
बजरी माफिया पर जालोर पुलिस की कार्रवाई ,4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की - JALORE NEWS
जालोर ( 23 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS सायला पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल वृताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपरविजन में बजरी माफियाओं की धरपकड़ की गई। इसमें सायला थाना अधिकारी हुकम गिरी के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध तरीके से बजरी खनन व बजरी परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।
थाना सायला द्वारा अवैध बजरी खनन में कार्यवाही , परिवहन करते एक ट्रेक्टर मय ट्रैक्टर ट्रॉली को किया एक गिरफतार
मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसा द्वारा अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाह अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अध वासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री हुकमा त्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.01.2024 को = कोमता नदी से पहले बिना वैध पारगमन, खनन रॉयट मता नदी से खनन कर चोरी कर परिवहन करते पा कलर का पोवरटेक ट्रेक्टर मय बिना नम्बरी आसमान भरी हुई को जब्त कर चालक प्रवीण पुत्र भंवरलाल जा कोमता पुलिस थाना सायला जिला जालोर को गिरफ 6 दिनांक 24.01.2024 धारा 379 भादस व धारा 4/21 कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 03 आरोपियों को किया गिरफतार
श्रीमति मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री हुकमगिरी थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम श्री मोहनलाल सउनि मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण संख्या 248/2023 धारा 379/120 बी भादस, 4/21 एमएमडीआर एक्ट पुलिस थाना सायला में तीनो ट्रैक्टर मालिक मुलजिम 1. जितेन्द्रसिंह पुत्र जसवन्तसिह जाति राजपुत उम्र 39 साल निवासी दासपा, 2. उम्मेदसिंह पुत्र मालमसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी बावतरा, 3. रामाराम पुत्र सफीयाराम जाति भील उम्र 22 निवासी दासपा को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है। पूर्व मे उक्त प्रकरण मे बिना वैध पारगमन, खनन रॉयल्टी, रवन्ना के अवैध खनन बजरी खनन कर चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर अवैध खनन बजरी की तीन ट्रैक्टर मय ट्रोलीयो को जब्त कर चालक पारसाराम पुत्र पदमाराम मेघवाल सुराणा 02. रफीकखां पुत्र बसन्तखां मुसलमान निवासी तामलियार पु.था रामसर जिला बाङमेर 03. चेताराम पुत्र घेवाराम भील निवासी उनडी पुलिस थाना सायला को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान पेश अदालत किये जा चुके है।
यहां है आरोपी
इसमें मालिक दासपा निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह जाति राजपूत, बावतरा निवासी उम्मेद सिंह पुत्र माल सिंह जाति राजपूत, दासपा निवासी रामाराम पुत्र सफीयाराम जाति भील व चालक कोमता निवासी प्रवीण पुत्र भंवरलाल जाति लोहार को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस टीम
सहयोगी टीम सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, प्रकाश, कपिल कुमार, महेश व जोगेश हुकमगिरी थानाधिकारी रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें