आचार्य पद पाटोत्सव महोत्सव के तहत निकाली शोभा यात्रा, हुई गाँव सांझी - BHINMAL NEWS
Patotsav-of-Muniraj-Hiteshvijay-MSA-today |
मुनिराज हितेशविजय म सा का पाटोत्सव आज - Patotsav of Muniraj Hiteshvijay MSA today
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के आचार्य पद के लिए पाटोत्सव महोत्सव के तहत बुधवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।
मालव केसरी पाटोत्सव समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बुधवार को राज रविन्द्र भवन नाहर बेन्क्वेट से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा राज रविन्द्र भवन से खारी रोड़, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए महावीर स्वामी जैन मंदिर के पश्चात महावीर चौक स्थित रिद्धी-सिद्धि जैन मंदिर प्रांगण पहुंची । वहां पर मुनिराज हितेशविजय म सा ने मांगलिक का श्रवण कराया । दोपहर में राजेंद्र सूरी गुरु पद महा पूजन का आयोजन किया गया । संध्या के समय गांव सांझी में उमड़ा जन सेलाब पर।
इस अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रभु एवं गुरु भक्ति के गीतों से माहौल को भक्ति मय बना दिया । रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया ।
ये हुए कार्यक्रम
त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को राज रविन्द्र भवन नाहर बेन्क्वेट से वरघोडा, स्वामीवात्सल्य, राजेन्द्र सूरि गुरु पद महा पूजन, छाब भराई, स्वामीवात्सल्य, गाँव सांझी, भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा ।
गुरुवार को होंगे ये कार्यक्रम
मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के पाटोत्सव महोत्सव के तहत गुरुवार को जाजम पाटोत्सव के चढावे, आचार्य पद की क्रिया प्रारम्भ, स्वामीवात्सल्य, पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन, महा आरती का आयोजन होगा । पाटोत्सव में भाग लेने के लिए दक्षिण भारत के बैगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, मैसूर, मदुराई, विजयवाडा, सूरत सहित बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से गुरु भक्तों ने यहां आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें