राजस्थान में 26 जनवरी को कौन मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा, देखें पूरी लिस्ट Republic Day Parade 2024 - JALORE NEWS
Republic-Day-Parade-2024 |
राजस्थान में 26 जनवरी को कौन मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा, देखें पूरी लिस्ट Republic Day Parade 2024 - JALORE NEWS
जालोर / जयपुर ( 24 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगा। जहां राज्यपाल कलराज मिश्र झंडारोहण करेंगे। वहीं जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण के लिए 23 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
जिन जिलों में मंत्री झंडारोहण नहीं करेंगे, उन जिलों में संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलक्टर झंडारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी दूदू और प्रेम चंद्र बैरवा झुंझुनूं में ध्वजारोहण करेंगे। इधर एसएमएस स्टेडियम में होने वाला राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9:30 बजे से आयोजित होगा। राज्यपाल झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात राष्ट्र पुलिस पदक विजेताओं को पदक वितरण किया जाएगा।
सुबह 10 बजे लोक कलाकारों और छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। 10 बजकर 20 मिनट पर घुड़सवारी और डॉ शो का आयोजन होगा। सुबह 10:30 बजे बैंड वादन और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा। प्रदेश स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए स्टेडियम और आसपास सुरक्षा के भी तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
इन जिलों में ये मंत्री करेंगे झंडारोहण :
-दीया कुमारी : दूद
-डॉ प्रेमचंद बैरवा : झुंझुनूं
-किरोड़ी लाल मीणा : दौसा
-गजेंद्र सिंह : जोधपुर
-कर्नल राज्यवर्धन सिंह : सवाई माधोपुर
मदन दिलावर : कोटा
-कन्हैया लल : टोंक
-जोगाराम पटेल : जालौर
-सुरेश सिंह रावल : अजमेर
-अविनाश गहलोत : ब्यावर
-सुमित गोदारा : बीकानेर
-जोराराम कुमावत : पाली
-बाबूलाल खराड़ी : उदयपुर
-हेमंत मीणा : प्रतापगढ़
-संजय शर्मा : अलवर
-गौतम कुमार : चित्तौडग़ढ़
-झाबर सिंह खर्रा : सीकर
-हीरालाल नागर : बूंदी
-ओटा राम देवासी : सिरोही
-डॉ मंजू बाघमर : नागौर
-विजय सिंह : भीलवाड़ा
-कृष्ण कुमार के के विश्नोई : बाड़मेर
-जवाहर सिंह बेढम : भरतपुर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें