राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा लक्की डा खोला गया , पांच व्यक्तियों को 300 रूपये का निःशुल्क पेट्रोल मिला - BHINMAL NEWS
![]() |
Lucky-Dr-was-opened-by-Rajendra-&-Company |
राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा लक्की डा खोला गया , पांच व्यक्तियों को 300 रूपये का निःशुल्क पेट्रोल मिला - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के स्थानीय वितरक राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा तीसरा लक्की डा खोला गया । जिसमें पांच व्यक्तियों को 300 रूपये का निःशुल्क पेट्रोल मिला ।
राजेन्द्र एण्ड कम्पनी के व्यवस्थापक लीलाराम देवासी ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नये वर्ष के धमाका ऑफर के तहत न्यूज 18 के प्रभारी मुकेशकुमार सोलंकी ने इस सप्ताह का लक्की खोला । जिसमें भूराराम गजीपुरा, भावेश सोनी, नारायणलाल, इशाक खान तथा अरविन्दकुमार को 300 रूपये का निशुल्क पेट्रोल भराया गया ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो बार भी लक्की डा खोला गया था । जिसमें पांच-पांच व्यक्तियों को निःशुल्क पेट्रोल भराया गया था । इस बार भी लक्की डा में विजेता पांच व्यक्तियों को निःशुल्क पेट्रोल उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर मांगीलाल, महेन्द्रकुमार, महेशकुमार, पंकज, ललित होण्डा, अरविन्दकुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें