सख्ती के बीच 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक परीक्षा, डमी केंडिडेट को पकड़ा - JALORE NEWS
Paper-leak-case-Junior-assistant-of-Panchayat-Samiti-Luni-arrested |
सख्ती के बीच 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक परीक्षा, डमी केंडिडेट को पकड़ा - JALORE NEWS
जयपुर ( 21 जनवरी 2024 ) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को 2730 पदों के लिए संभाग मुख्यालयों पर सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 445 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 1.45 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। परीक्षा में 79 हजार 387 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।
सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित परीक्षा में 54.62 फीसदी अभ्यर्थी उपिस्थत रहे। जयपुर शहर के 185 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 52.90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी बैठे। जयपुर में कुल पंजीकृत 66 हजार 775 अभ्यर्थियों में से 35 हजार 325 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
वहीं, 31 हजार 450 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। वहीं, कड़ी सुरक्षा एवं सतर्कता के चलते जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक डमी केंडिडेट को पकड़ लिया गया एवं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
सख्ती के बीच 54.62 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक परीक्षा, डमी केंडिडेट को पकड़ापेपर लीक और परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी एक्शन मोड पर है. राजस्थान एसओजी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था.राजस्थान एटीएस एवं एसओजी और एसआईटी के प्रभारी वीके सिंह के मुताबिक रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई गई. परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया. पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई. पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग संभाग मुख्यालय को पर भेजा गया, जहां संदिग्धों पर निगरानी रखी गई.
हेल्प लाइन नंबर जारी किया है
वीके सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन किया गया. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एसआईटी की ओर से गठित टीम और जयपुर पुलिस की टीमों के सहयोग से नवनिर्माण बाल निकेतन सेकेंडरी स्कूल हाथोज कारवार रोड जयपुर पर डमी कैंडिडेट प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बाड़मेर जिले का निवासी है. आरोपी अलवर निवासी विजय कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कालवाड़ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करके अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
एसआईटी के एडीजी वीके सिंह ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 953042958 और 155249 पर 24 घंटे संपर्क करके पेपर लीक के संबंध में सूचना देकर पेपर माफिया के खिलाफ कार्रवाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचनाओं को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा. कोई भी व्यक्ति बेहिचक होकर पेपर लीक की सूचना दे सकता है
52 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने दी सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार, 21 जनवरी 2024 को सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का जयपुर जिले में सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हुआ।
जयपुर शहर के 185 केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 52.90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 66 हजार 775 अभ्यर्थियों में से 35 हजार 325 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 31 हजार 450 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। वहीं, कड़ी सुरक्षा एवं सतर्कता के चलते जयपुर के कालवाड़ रोड़ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक डमी केंडिडेट को पकड़ लिया गया एवं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।
कहां कितनी उपिस्थत
अजमेर : 56.83
भरतपुर : 54.27
बीकानेर : 52.36
जयपुर :52.90
जोधपुर : 55.13
कोटा : 58.12
उदयपुर : 58.09
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें