पेपर लीक प्रकरणः पंचायत समित लूणी का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार - JALORE NEWS
Paper-leak-case-Junior-assistant-of-Panchayat-Samiti-Luni-arrested |
पेपर लीक प्रकरणः पंचायत समित लूणी का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर / जयपुर ( 21 जनवरी 2024 ) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहनलाल विश्नोई (43) बागोडा सांचौर का रहने वाला है। एसओजी ने वर्ष 2015 में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के पेपर लीकर प्रकरण का खुलासा कर प्रकरण दर्ज किया था। अभियुक्त मोहनलाल विश्नोई वर्तमान में कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति लूणी जोधपुर में पदस्थापित है। प्रकरण में वांछित आरोपी को शनिवार को जोधपुर एसओजी यूनिट जयपुर लाने पर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मोहनलाल विश्नोई ने कनिष्ठ लेखाकर व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान नकल की थी। एसओजी पूर्व में अब तक इस प्रकरण में 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पेपर लीक व नकल माफिया से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के गठन के बाद अब तक 22 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें