जालौर एवं सांचौर जिले के लिए गौरव का पल जिलाध्यक्ष ने दि आहुति - JALORE NEWS
The-District-President-sacrificed-a-moment-of-pride-for-Jalore-and-Sanchore-districts. |
जालौर एवं सांचौर जिले के लिए गौरव का पल जिलाध्यक्ष ने दि आहुति - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली को अयोध्या का न्योता मिला ।
रविवार को अयोध्या में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में सपत्नी यज्ञ में बैठकर हवन में आहुति दी आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सपत्नी यज्ञ में आहुति देने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह पल वो है, जिसे मैंने कभी अपने जीवन में सोचा तक नहीं था। प्रभु श्रीराम जी और गौमाता की कृपा मात्र का फल है, जो मुझे इस वक्त प्रभु श्रीराम जी की अयोध्यानगरी में दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हम सब के जीवन का एक अनूठा व ऐतिहासिक पल है।असंख्य लोगों ने इसके लिए अपने जीवन की आहुति दी है और अनेकों संघर्ष हुए, लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी गई, तब जाकर हमें यह दिन देखने को मिले हैं। देश के बड़े बड़े मंदिर बहुत वर्षों पहले बन गए। वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जिसके सामने यह शुभ कार्य हो रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें