आदिनाथ आदि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा 31 को , जैनाचार्य, साधु-साध्वियों का मंगलमय प्रवेश 22 को - BHINMAL NEWS
Adinath-etc-whose-images-were-consecrated-on-31 |
आदिनाथ आदि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा 31 को , जैनाचार्य, साधु-साध्वियों का मंगलमय प्रवेश 22 को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम रेवतडा धर्म नगरी में बुधवार 31 जनवरी को आदिनाथ आदि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा होगी ।
जैन समाज के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैनाचार्य नित्यसेन सूरीश्वर म सा, जैनाचार्य जयरत्न सूरीश्वर म सा के साथ साधु-साध्वियों की निश्रा में रेवतडा नगरी में आदिनाथ आदि जिन बिम्बों की प्रतिष्ठा होगी । इस अवसर पर ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जैनाचार्य नित्यसेन सूरीश्वर म सा, जयरत्न सूरीश्वर म सा के साथ साधु-साध्वियों का मंगलमय प्रवेश होगा ।
ये होगा कार्यक्रम
धर्म नगरी रेवतडा में ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जैनाचार्य सहित साधु-साध्वियों के प्रवेश के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा । मंगलवार को दशाहिन्का महोत्सव शुरू होगा । बुधवार को पंच कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । आगामी मंगलवार 30 जनवरी को प्रभु की भव्यातिभव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया किया जायेगा । आगामी बुधवार 31 जनवरी को महामंगलकारी भव्य प्रतिष्ठोत्सव समारोह में कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में विशेष आमंत्रित लोगों के आने से कार्यक्रम की सफलता में चार चाँद लग जायेगे । इसी प्रकार 01 फरवरी को मंगलमय द्वारोद्धाटन की रस्म अदा की जायेगी ।
पूरी हुई तैयारियां
निकटवर्ती ग्राम रेवतडा धर्म नगरी में सोमवार से शुरू हो रहे ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी हो चुकी है । कार्यक्रम के दौरान पूरे देश भर से प्रवासी लोगों का आवागमन देखा जा रहा है । दक्षिण भारत के बैगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, मैसूर, मदुराई, विजयवाडा, सूरत सहित कई स्थानों से गुरु भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं ।
पदाधिकारी जुटे
रेवतडा धर्म नगरी में सोमवार से शुरू हो रहे ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम के तहत आदिनाथ जैन संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले लम्बे समय से दिन-रात कार्य कर कार्यक्रम की सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं । आदिनाथ जैन संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में सभी तीर्थ स्थलों पर, जैनाचार्य, साधु-साध्वियों, जैन समाज के वरिष्ठ लोगों, जैन समाज की प्रमुख संस्थाओं सहित कई मुख्यमंत्री, मंत्री, उच्चाधिकारियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों को आमंत्रण पत्रिका देकर मनुहार के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें