विरोध होने पर ही व्यक्ति सम्भल सकता है : हितेशविजय म सा - BHINMAL NEWS
Grand-entry-of-sadhus-and-sadhus-in-72-Jinalaya |
72 जिनालय में साधु-साध्वियों का हुआ भव्य प्रवेश - Grand entry of sadhus and sadhus in 72 Jinalaya
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय जी म सा ने 72 जिनालय में प्रवचन देते हुए कहा कि किसी का भी विरोध होने पर ही व्यक्ति सम्भल सकता है । उन्होंने कहा कि मनुष्य के आत्म बल से ही उन्नति हो सकती है ।
मुनिराज हितेशविजय म सा ने कहा कि त्रिस्तुतिक संघ के पूर्व आचार्यो के पाट परम्परा में भी कई आचार्यो के बहुत रोड़े अटकाये गये परन्तु उनका कार्य भी निर्विघ्न सम्पन्न हुआ । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें संगठित रहकर काम करना होगा । उन्होंने त्रिस्तुतिक जैन समाज के सभी साधु-साध्वियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने की बात कह कर संगठन को मजबूत करने के लिए सभी के सहयोग की कामना की ।
श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक संघ के गच्छाधिपति आचार्य ॠषभचंद सूरीश्वर के पट्टप्रभावक, मुनिप्रवर जयप्रभ विजय म सा के शिष्य मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के आचार्य पद के लिए पाटोत्सव का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक किया जा रहा है । पाटोत्सव का मुख्य समारोह गुरुवार को आयोजित होगा ।
मालव केसरी पाटोत्सव समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रातः 72 जिनालय में साधु-साध्वियों का मंगल प्रवेश हुआ ।उसके पश्चात जिन मंदिर दर्शन, मांगलिक प्रवचन, स्वामीवात्सल्य, पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन हुआ । सोमवार को स्नात्र पूजन, प्रवचन, स्वामीवात्सल्य, महावीर पंच कल्याणक पूजन का आयोजन होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें