गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
Goswami-youth-team-organized-a-huge-blood-donation-camp |
गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS गोस्वामी युवा टीम व 36 कौम के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में किया गया । गोस्वामी युवा टीम संचालक रमेश भारती ने बताया कि यह शिविर भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रखा गया । जिसमें राजकीय अस्पताल प्रभारी एम एम जागिंड, डॉ बाबुलाल चौधरी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, डाॅ अक्षय बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के आतिथ्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
ये रही सहयोगी संस्था
यूथ फ़ॉर नेशन, हितकारी सेवा संगठन, श्री राम सेना, गोस्वामी सेवा समिति, क्षेमंकरी टाइगर फ़ोर्स, सनातन संस्कृति जाग्रति मंच, भगतसिंह सेना, किंग सेना, वाराह फाउंडेशन, अरिहंत रक्त सारथी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मरुधर ब्लड बैंक ।
55 युनिट हुआ रक्त दान
गोस्वामी युवा टीम के सहयोग से 55 यूनिट ब्लड एत्रकित हुआ । जिसमें गोस्वामी युवा टीम से रमेशपूरी दासपा, नारायण भारती, सुमेर भारती, मनीषपूरी, इन्दरपूरी, चंदनपूरी, गंगागिरी, जगदीशगिरी जूनीवाली, प्रकाशपूरी, मोहब्बतपूरी दासपा, सज्जन भारती, दिलीप भारती, शिविर प्रभारी रमेश फुलवरिया, मोमेंट के भामाशाह नारायण भारती, कोना भारती, पोस्टर के भामाशाह मुकेश वन, इन्दर वन जुंजानी, सर्टिफिकेट के भामाशाह गोविन्द भारती, फुला भारती बालवाड़ा, ललित होण्डा, मुकेश सोलंकी सहित कई लोगों ने अपनी सेवा देकर रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए कार्य किया । आयोजक टीम द्वारा रक्त दान शिविर के अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका बहुमान किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें