चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड की e-kyc के लिए किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Medical-department-organized-free-health-camp-for-e-KYC-of-Ayushman-Bharat-card. |
चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड की e-kyc के लिए किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 20 जनवरी 2024 ) राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के अंतर्गत दिनांक 20.01.2024 को मीणों का वास ,शान्ति नगर,वार्ड नंबर 23 जालोर में निशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. भारती ने बताया की शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में समय सुबह 8 बजे से 1 बजे निशुल्क आउटरीच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 275 रोगियों का पंजीकरण हुआ जिसमें 123 पुरुष व 152 महिला थी। शिविर में 12 ANC चेकअप , 15 बच्चो का टीकाकरण,10 हीमोग्लोबिन , 8 ब्लड शुगर, की जांच की गई। निशुल्क आउटरीच शिविर में रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,टीकाकरण, परिवार कल्याण के साधनों एवं स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।
शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला ने बताया कि शांति नगर, ट्रक यूनियन के पास, ऊपर कोटा व सूरज पोल के आसपास के क्षेत्र में आयुष्मान भारत कार्ड की ई केवाईसी से वंचित 190 लोगों को बुलाकर आयुष्मान भारत कार्ड की केवाईसी की गई
शिविर में डॉ राजसिंह भंडारी, डॉ शांतिलाल माथुर, मेल नर्स द्वितीय कुलदीप सिंह, एलटी लक्ष्मी नारायण ,एएनएम कमला, खुशबू, आशा के जॉर्ज,डीईओ विजय संदेशा,हेमंत कुमार आशा मीनाक्षी ने सेवाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें