रक्तदान को लेकर सतीश सेन व सुरेश नामा राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित - BHINMAL NEWS
Satish-Sen-and-Suresh-Nama-will-be-honored-at-national-level-for-donating-blood. |
रक्तदान को लेकर सतीश सेन व सुरेश नामा राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 जनवरी 2023 ) BHINMAL NEWS कोटा में आयोजित होने वाले रक्तदान जीवनदान सेवा समिति की ओर से राष्ट्रीय रक्तदान सम्मान समारोह 6 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत यूथ फॉर नेशन संस्था का सम्मान किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर यूथ फॉर नेशन संस्थान के अध्यक्ष सतीश सेन व रक्त प्रभारी सुरेश नामा का कोटा में सम्मान किया जाएगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से रक्तदान को लेकर युवा सम्मिलित होंगे। संस्थान के अध्यक्ष सतीश सेन ने बताया कि यूथ फॉर नेशन संस्थान लंबे समय से रक्तदान को लेकर कार्य कर रही है । इस संस्था द्वारा शहर ही नहीं राज्य भर में रक्तदान को लेकर कई उल्लेखनीय कार्य रक्तदान के क्षेत्र में किए गए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें