फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शनिवार से प्रारंभ - JALORE NEWS
Special-campaign-will-be-held-at-polling-stations-on-7th-and-21st-January |
7 व 21 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष अभियान - Special campaign will be held at polling stations on 7th and 21st January
जालोर ( 5 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसके तहत 7 जनवरी (रविवार) व 21 जनवरी (रविवार) को विशेष अभियान पर मतदान केन्द्रों पर दावें एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जालोर प्रमोद सीरवी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2024 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी, 2024 से प्रारंभ होगा जिसके तहत विशेष अभियान की तिथियों 7 जनवरी, 2024 (रविवार) एवं 21 जनवरी, 2024 (रविवार) को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावें एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन तिथियों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अधिकृत अधिकारी के साथ दावें एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथियों के अतिरिक्त 6 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्य दिवसों में भी दावें एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। दावें एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर्स सर्विस पोर्टल पर भी सीधे भी ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें