सूर्य के संक्रमण होने के साथ ही शुरू होंगे मंगलकार्य - BHINMAL NEWS
Auspicious-works-will-start-as-soon-as-the-Sun-transits. |
सूर्य के संक्रमण होने के साथ ही शुरू होंगे मंगलकार्य - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जनवरी 2023 ) BHINMAL NEWS श्री दर्शन पंचांग कर्ता शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि नए साल का पहला महीना जनवरी बेहद ही खास माना जाता है।
जनवरी में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी जनवरी में मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस एवं संकष्टी चतुर्थी से लेकर कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। साथ ही इस महीने कई ग्रहों की चाल भी बदलने वाली है। ग्रहों के राजकुमार बुध 7 जनवरी को वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 15 जनवरी को सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी। वहीं शुक्र देव भी 18 जनवरी को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा साल का पहला दिन सोमवार को था। यह महादेव का वार है। इसके चलते इस वर्ष श्रद्धालु भक्तों पर भोलेनाथ अपार कृपा बरसाएंगे।
शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि कई ग्रहों की बदलेगी चाल, बुध आज वृश्चिक में नए साल का पहला माह इस बार विशेष रहने वाला है। साल के पहले महीने जनवरी में हर दूसरे दिन व्रत त्योहार है। एक ओर जनवरी में मकर संक्रांति, गुरु गोविंदसिंह प्रकाश पर्व, गणतंत्र दिवस एवं संकष्टी चतुर्थी पर्व मनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का महापर्व भी देशभर में मनाया जाएगा। इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत भी पड़ेंगे। 15 जनवरी को ग्रहाधिपति सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में संक्रमण करेंगे। इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा व 16 दिसंबर से बंद हुए मंगलकार्य फिर शुरू होंगे।
जनवरी में व्रत-त्योहार
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस जनवरी माह में चार को कालाष्टमी, छः को पार्श्वनाथ जयंती, सात को सफला एकादशी, नौ को मासिक शिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत, 11 को पौष अमावस्या, 12 को विवेकानंद जयंती, 13 को लोहड़ी, 14 को विनायक चतुर्थी, 15 को पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति, खिचड़ी, 16 को माघ बिहु, 17 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, गुरु राजेन्द्र सूरिश्वर जन्म पुण्य, 18 को मासिक दुर्गाष्टमी, शाकंभरी नवरात्रारंभ, 21 को पौष पुत्रदा एकादशी, 22 को श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा, 23 को प्रदोष व्रत, नेताजी जयंती, 25 को पौष पूर्णिमा व्रत, 26 को गणतंत्र दिवस, माघ प्रारंभ, 28 को लाला लजपतराय जयंती 29 को संकष्टी चतुर्थी, 30 को गांधी निर्वाण दिवस मनाया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें