संस्कार निर्माण एवं आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर जालौर की आर्य वीरांगनाए जालौर पहुंची - JALORE NEWS
Arya-brave-women-of-Jalore-reached-Jalore-after-participating-in-culture-building-and-self-defense-training-camp. |
संस्कार निर्माण एवं आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर जालौर की आर्य वीरांगनाए जालौर पहुंची - JALORE NEWS
जालौर ( 4 जनवरी 2023 ) बालोतरा में आयोजित कन्या चरित्र , संस्कार निर्माण एवं आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर जालौर की आर्य वीरांगनाए जालौर पहुंची।
आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया कि महिला आर्य समाज गांधीपुरा बालोतरा एवं आर्य समाज गांधीपुरा बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में बालोतरा में बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम आर्या एवं राष्ट्रीय संयोजक बहन प्रवेश आर्या के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया ,
जिसमें 152 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लेकर अपने चरित्र एवं संस्कार एवं आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आर्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं ने ईश्वर संध्या उपासना, आध्यात्मिक, प्राणायाम एवं योग ,मेडिटेशन , बौद्धिक प्रवचन, तलवारबाजी ,मुक्केबाजी, लाठी संचालन कमांडो, वुशू का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण शिविर में जालौर से मानसी राठौड़ , जयश्री राठौड, संध्या , वर्षा आर्या, सपना , समृद्धि, नेहा सुथार पुष्पा कुमारी, वैशाली शीला कुमारी, मनीषा कुमारी ,पुष्पा कुमारी, ललित राणा ,लूणी कुमारी सहित 14 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु मानसी राठौड़ , जय श्री राठौड, संध्या , राष्ट्रीय खिलाड़ी कुसुम सुथार एवं दिव्या सोनी को सम्मानित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें