SPORTS
सुभाष चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक, मिली बधाईयां - BHINMAL NEWS
Subhash-Chaudhary-won-gold-medal-received-congratulations |
सुभाष चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक, मिली बधाईयां - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जयपुर ( 4 जनवरी 2023 ) BHINMAL NEWS जयपुर निवासी व पाली नगरपरिषद पार्षद औमा चौधरी के भाई सुभाष चौधरी ने स्काॅटलैण्ङ के एङिनबर्ग में आयोजित स्कोटिस जूनियर चैम्पियनशिप में अङर-15 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सुभाष चौधरी ने भारत के ही शिवेन अग्रवाल को पराजित किया तथा अर्जेन्टिना निकोलस सरदी को हरा कर फाइनल में जगह बनाई । इस प्रकार का खिताब जीतने वाले सुभाष तीसरे भारतीय है। सुभाष चौधरी को स्वर्ण पदक जीतने पर उनके रिश्तेदारों एवं शुभ चिन्तकों ने बधाईयां देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SPORTS
एक टिप्पणी भेजें