दिल्ली में तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज , जिले से हजारों की संख्या में पहुंचे क्षत्रिय बंधु और स्वयंसेवक - JALORE NEWS
Tansingh-birth-centenary-celebration-in-Delhi-today |
दिल्ली में तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह आज , जिले से हजारों की संख्या में पहुंचे क्षत्रिय बंधु और स्वयंसेवक - JALORE NEWS
जालोर ( 27 जनवरी 2024 ) श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह के जन्म शताब्दी समारोह को लेकर जालौर जिले के प्रत्येक गांव से प्रतिनिधि मंडल के रूप में राजपूत समाज के लोग विशेष रेलगाड़ी से रवाना हुए। रानीवाड़ा से रवाना हुई रेलगाड़ी निर्धारित समय अनुसार 1:00 बजे जालौर रेलवे स्टेशन पहुंची, यहां रेलवे स्टेशन पर संस्थापक तनसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर केसरिया ध्वज से रेलगाड़ी को रवाना किया।
शनिवार दोपहर अतिथियों ने सभी को रवाना करते हुए इस अनोखे समारोह को लेकर खुशी व्यक्त की। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने क्षत्रिय समाज के महाकुंभ को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी के लिए क्षत्रिय युवक संघ की समझ विकसित करने की बात कही। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अनोखी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राजपूत समाज के सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए संस्थापक के प्रति श्रद्धा अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह, रविंद्रसिंह बलावत, दीपसिंह धनानी, लालसिंह धानपुर, दशरथसिंह, मंगलसिंह, अर्जुनसिंह, भवरसिंह, छैलसिंह सहित गणमान्य लोगों ने रेलगाड़ी में हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं को शुभकामना देकर रेलगाड़ी से मुख्य कार्यक्रम के लिए रवाना किया।
यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली पहुंची तथा मेट्रो व्यवस्था द्वारा सभी लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवक और सहयोगी विगत लंबे समय से इस समारोह को लेकर तैयारी में लगे हुए थे इस कार्यक्रम में जाने वाले सभी राजपूत स्वय के खर्चे से कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें