अवैध बजरी परिवहन करते हुये दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर 02 आरोपियों को किया गिरफतार - JALORE NEWS
Action-against-illegal-gravel-mining-mafia-by-Police-Station-Sayla |
पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही- Action against illegal gravel mining mafia by Police Station Sayla
जालोर ( 23 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही किए गए अवैध बजरी परिवहन करते हुये राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर 02 आरोपियों को किया गिरफतार
सायला पुलिस थाना हुकमगिरी ने बताया कि श्रीमति मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री हुकमगिरी थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम श्री परखाराम हैडकानि 604 मय जाब्ता
द्वारा दिनांक 24.01.2024 को दौरान नाकाबंदी के सरहद ओटवाला में ओटवाला नदी से बिना वैध पारगमन, खनन रॉयल्टी, रवन्ना के अवैध बजरी खनन व चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर दो ट्रेक्टर पोवरट्रेक व सोनालिका कंपनी मय ट्रोली अवैध खनिज बजरी से भरी हुई को जब्त कर ट्रेक्टर पोवरट्रेक के चालक श्रवण पुत्र जेपाराम जाति भील उम्र 25 साल व दुसरे बिना नम्बरी सोनालिका ट्रेक्टर के चालक अजाराम पुत्र मसराराम जाति भील उम्र 25 साल निवासीयान ओटवाला पुलिस थाना सायला को गिरफतार किया
जाकर प्रकरण संख्या 28 दिनांक 24.01.2024 धारा 379 भादस व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री परखाराम हैडकानि 604,
2.श्री सांवलाराम कानि 66,
3.श्री कपिल कुमार कानि 873,
4. श्री महेश कुमार कानि 1131 पुलिस थाना सायला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें