26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) जब्त , 01 आरोपी को गिरफतार कर वाहन मोटरसाईकिल जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Action-against-illegal-drug-smuggler-by-Police-Station-Bagra |
पुलिस थाना बागरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही - Action against illegal drug smuggler by Police Station Bagra
जालोर / बागरा ( 25 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में पुलिस पुलिस थाना बागरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही किए गए। जिले में अवैध मादक पदार्थ बेचने व वांछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) जब्त और 01 आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन मोटरसाईकिल जब्त किए गए।
बागरा थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि श्रीमति मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ बेचने व वांछित अपराधियो की गिरफतारी हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में कमलकिशोर थानाधिकारी बागरा के नैतृत्व में गठित टीम व डीएसटी के सहयोग से दिनांक 24.01.2024 को सहरद बागरा में बजाज पल्सर कम्पनी की मोटर साईकिल नम्बर RJ16 SR 3404 सहित अभियुक्त भैरूसिंह पुत्र वरदसिंह कौम राजपूत भाटी उम्र 33 वर्ष पैशा खेती निवासी आथमणावास बागरा,
पुलिस थाना बागरा, जिला जालोर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) का प्लास्टिक थैली सहित कुल वजन 26.50 ग्राम को बरामद कर अभियुक्त भैरूसिंह को गिरफतार किया जाकर मुकदमा संख्या 31 दिनांक 24.01.2024 धारा 8/21, 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ल कर अभियुक्त से मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के संबध में पुछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः-
1. श्री कमलकिशोर थानाधिकारी,
2. श्री तगाराम हैड कानि 437,
3. श्री भानाराम कानि 787,
4. श्री रमेशकुमार कानि 1018,
5. श्री गौतमचन्द कानि 1054 पुलिस थाना बागरा।
डीएसटी जालौर :-
1. श्री गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर, 2.
श्री दिनेश कुमार कानि 322,
3. श्री ओमकारसिंह कानि 329,
4. श्री नैनाराम कानि 318,
5. श्री अजयपालसिंह चालक 728
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें