देशभर में मनाई जयंती 28 को होगा मुख्य समारोह , तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह में जिले से जाएगी स्पेशल ट्रेन - JALORE NEWS
Jayanti-celebrated-across-the-country-main-function-to-be-held-on-28th |
देशभर में मनाई जयंती 28 को होगा मुख्य समारोह , तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह में जिले से जाएगी स्पेशल ट्रेन - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद तनसिंह की जन्म जयंती के शताब्दी वर्ष को लेकर देश भर में जोर-जोर से तैयारी चल रही है। जिले से भी शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए स्पेशल ट्रेन से स्वयंसेवक व राजपूत समाज के गणमान्य लोग भाग लेंगे।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभागीय विस्तारक गणपतसिंह भवरानी ने बताया कि जालौर जिले से एक विशेष ट्रेन को बुक किया गया है जो रानीवाड़ा से रवाना होकर भीनमाल और जालौर पहुंचेगी। जालौर से 27 जनवरी शनिवार दोपहर को रवाना हुई यह विशेष रेलगाड़ी मुख्य कार्यक्रम के लिए 28 को प्रातः काल दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में देश भर के क्षत्रिय समाज के लोगों का महाकुंभ होने जा रहा है इसे लेकर विगत एक वर्ष से देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहा है।
क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन, प्रताप फाउंडेशन तथा प्रताप युवा शक्ति के साथ-साथ दुर्गा महिला शिक्षण संस्थान की महिला विंग भी जोर-शोर से तैयारी कर संस्थापक की जन्मशताब्दी जयंती के अवसर पर कृतज्ञता प्रकट करेंगे ।
2 वर्ष पूर्व जयपुर के हीरक जयंती समारोह को लेकर देश भर में सकारात्मक संदेश के चलते केंद्रीय कार्यालय द्वारा देश की राजधानी में जन्म शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया गया था इसे लेकर जिले में भी जोर-शोर से तैयारी पूर्ण की गई है ।
फूल सिंह जाखड़ी ने बताया कि यह विशेष रेलगाड़ी जो कार्यक्रम के निमित ही जा रही है रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन से 27 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी जो 1:00 बजे भीनमाल तथा 2:00 बजे जालौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
तनसिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के बाद रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर मुख्य लोगों द्वारा रानीवाड़ा से रवाना किया जाएगा।
प्रांत प्रमुख नाहरसिंह जाखड़ी के अनुसार जिले के सभी मंडल में संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी के निर्देशानुसार टिकट की बुकिंग की गई है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के सभी लोगों ने स्वयं का खर्चा वहन करते हुए सामाजिक भाव से रेलगाड़ी में अपना टिकट आरक्षित करवाया है। सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा और जसवंतपुरा क्षेत्र के सभी यात्री रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन 12:00 बजे से पूर्व पहुंचेंगे तथा भीनमाल क्षेत्र के सभी लोग भीनमाल रेलवे स्टेशन से रवाना होकर जालौर सायला और आहोर से समारोह में भाग लेने वाले समस्त गांव के प्रतिनिधिमंडल जालौर के रेलवे स्टेशन से 2 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे।
देश की राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले समारोह के लिए जिले से पहली बार विशेष रेलगाड़ी जा रही है इसे लेकर राजपूत समाज के लोगों में जोरदार जोश देखा जा रहा है। सभी स्वयंसेवक उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं सभी लोगों को आमंत्रण पत्र तथा भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को टिकट की बुकिंग जारी कर दी गई है। साथ ही प्रभारी खुमानसिंह दूधिया और सौभाग्य सिंह पांचोटा द्वारा पूर्ण जानकारी के साथ अंतिम सूची बनाई जा रही है।
राजेंद्रसिंह भवरानी ने बताया कि इस विशेष रेलगाड़ी में दो डिब्बे महिला वर्ग के लिए तथा दो डिब्बे बालिका वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। अधिकांश स्वयंसेवक क्षत्रिय युवक संघ की गणवेश में भाग लेंगे। राजपूत समाज के गणमान्य लोगों द्वारा शताब्दी समारोह के मुख्य कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधियों, समस्त समाज के मुखियाओं, विभिन्न संस्थाओं के अग्रणी लोगों को भी श्रेणी वार निमंत्रण पत्र दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक, डा समरजीत सिंह, नारायणसिंह देवल,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी सहित जिले के अधिकांश जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुरुवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, सांसद देवजी पटेल, पूर्व आईएएस गंगासिंह परमार, कर्णवीरसिंह भद्राजून, प्रदीपसिंह सियाणा सहित सभी लोगो को संघ द्वारा आमंत्रित किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें