नांदिया ग्राम में श्रीराम की मूर्ति की स्थापना की गई - BHINMAL NEWS
The-idol-of-Shri-Ram-was-established-in-Nandia-village. |
नांदिया ग्राम में श्रीराम की मूर्ति की स्थापना की गई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में रामलला अपने भव्य धाम में विराजमान हुए । इस उपलक्ष में नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए।
सरपंच चारण ने बताया की गांव नांदिया में स्थित करणी मुरार भक्ति धाम में अयोध्या मंदिर में श्रीराम भगवान के बिराजमान के समय ही यहां प्रभु श्रीराम की मूर्ति हवन यज्ञ मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा करके विराजमान की । जिस पर आगे मंदिर का कार्य किया जाएगा । जिसके निमित एक दिन पूर्व भव्य भक्ति संध्या का कार्यक्रम रखा गया एवं 51 फीट ऊंचा भगवा ध्वज स्थाई रूप से लगाई गई ।
कार्यक्रम के शुभारंभ बड़े स्वास्तिक रूप में सभी ग्रामवासी भक्तजनों द्वारा सैकड़ों दीपक जगाकर प्रभु श्रीराम की आरती के साथ किया गया । जहां सभी विद्यालयों के विद्यार्थी श्रीराम के जयकारों के साथ पैदल यात्रा करके कार्यक्रम स्थल पहुंचे । वहीं पर श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा । सुबह से ही करणी मुरार साधना मंदिर जहां पूर्व में मूर्ति विधि विधान के लिए रखी थी, जहां जोड़े में प्राण प्रतिष्ठा हेतु हवन यज्ञ पंडित द्वारा करवाया गया । जहां से सीधे मूर्ति अयोध्या में भगवान राम के बिराजमान के समय ही हर्षो उल्लास गाजे बाजे के साथ यहां कन्याओं द्वारा बिराजमान की गई ।
बड़ी टीवी स्क्रीन पर अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया । श्रीराम को यहां बनाई प्रसादी के साथ सभी ग्रामवासियों द्वारा अपने अपने घरों से बनाकर लाई प्रसादी का भोग लगाया गया । फिर सभी को भोजन प्रसादी करवाई गई। स्थाई रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा श्रीराम शाखा विधिवत लगाकर शुभारम्भ की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें