27वें राष्टी्रय यूथ उत्सव से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे युवाओं को संबोधित - JALORE NEWS
![]() |
The-program-will-be-broadcast-live-in-the-Municipal-Council-Auditorium. |
नगर परिषद सभागार में कार्यक्रम का किया जायेगा लाइव प्रसारण - The program will be broadcast live in the Municipal Council Auditorium.
जालोर। ( 11 जनवरी 2024 ) 27वें राष्टी्रय यूथ उत्सव-2024 का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक नासिक (महाराष्ट्र) में किया जावेगा जिसकी थीम ‘‘विकसित भारत@2047 : युवा के लिए, युवा के द्वारा‘‘ रखी गई हैं। राष्ट्रीय यूथ उत्सव के शुभारम्भ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 जनवरी (शुक्रवार) को दोपहर 12.15 बजे राष्ट्र के युवाओं को संबोधित किया गया जायेगा जिसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था नगर परिषद सभागार जालोर में की गई है।
नगर परिषद जालोर के आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया की केन्द्र सरकार के निर्देशनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के युवाआें को संबोधित करने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 12 जनवरी, 2024 को नगर परिषद के सभागार में किया जायेगा। उन्होंने जालोर शहर के युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस लाइव कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें