स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन - RANIWADA NEWS
![]() |
Youth-submitted-memorandum-regarding-installation-of-street-lights |
स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन - RANIWADA NEWS
पत्रकार टिकमपाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 8 जनवरी 2024) RANIWADA NEWS रानीवाड़ा स्थानीय नगर के नट बस्ती में निवासरत युवाओं ने सोमवार नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोड़ लाइटें लगवाने की मांग की गई !
युवाओं ने मांग की कि नगर की सीमा तक सड़क के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। नट गली से होकर गुजरने वाली एक मात्र बस्ती में बारिश के समय भी रास्ते कीचड़ से भर जाता हैं, जिसके कारण लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कत होती है। इस दिन तो बाजार में इतनी भीड़ रहती है की पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इन स्थानों पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर कैलाश कुमार, चेतन कुमार, हिम्मत लाल, किशन लाल, ताराचंद सहित काफी संख्या में अन्य युवा साथी भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें