हार जीत एक ही छक्के के दो पहलू, हार से निराश नहीं हो: डॉ. सिंह - BHINMAL NEWS
Disabled-Volleyball-Competition-Bagora-s-team-wins-in-men-s-category-and-Bhinmal-s-team-wins-in-women-s-category. |
दिव्यांग वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बागोड़ा एवं महिला वर्ग में भीनमाल की टीम विजय - Disabled Volleyball Competition: Bagora's team wins in men's category and Bhinmal's team wins in women's category.
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 9 जनवरी 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय शिवराज स्टेडियम में विकलांग कल्याण सेवा समिति पाली संभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश मदनसिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता भंवरपालसिंह रोहिण की अध्यक्षता तथा भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, डिप्टी हिम्मतसिंह चारण के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भीनमाल विधायक डॉक्टर समरजीतसिंह राठौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता बालूराम चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, प्रतापसिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर डॉ. समरजीतसिंह राठौड़ ने कहा की हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते है, हार से निराश नहीं होना चाहिए। डॉ. भूपेंद्र चौधरी ने कहा की सरकार को दिव्यांगों के उत्थान के लिए विशेष योजना लानी चाहिए।
टीकमाराम भाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विकलांग कल्याण समिति पाली के संभागीय अध्यक्ष जयंतीलाल जीनगर ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वॉलीबाल पुरुष वर्ग में बागोड़ा तथा रानीवाड़ा एवं महिला वर्ग में भीनमाल एवं आहोर ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अधिवक्ता निरंजन व्यास, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र राठी, ब्लॉक अध्यक्ष घेवरचंद राजपुरोहित, दिगंबरसिंह जोधा, छगनाराम प्रजापत, आंबाराम पुरोहित, कृष्णकुमार देवासी, महेंद्र कुमार वादी, प्रभुराम चौधरी, जोराराम देवासी, लुंबाराम प्रजापत, जगदीश कुमार जीनगर, रेवाराम सैन, सुमित माली, पूरी मेघवाल, किका देवी, निर्णायक गुमानसिंह, उत्तम काबावत, बंशीलाल गौड़, प्रदीप मेवाड़ा, दिनेश मांझू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें