अवैध बजरी परिवहन करते हुये 01 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त- ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर दर्ज किया प्रकरण - AAHORE NEWS
01-tractor-and-trolley-seized-while-transporting-illegal-gravel-tractor-driver-arrested-and-case-registered |
अवैध बजरी परिवहन करते हुये 01 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त- ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर दर्ज किया प्रकरण - AAHORE NEWS
आहोर ( 12 फरवरी 2024 ) AAHORE NEWS जालोर जिले में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना आहोर द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आहोर द्वारा आज दिनांक 12.02. 2024 को सनवाडा नदी में से अवैध बजरी भरकर आ रहे एक ट्रेक्टर महिन्द्रा नम्बर आरजे 16 आरबी 8360 मय ट्रोली को जब्त किया साथ ही साथ में ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर दर्ज किया प्रकरणों
आहोर पुलिस थानाधिकारी चम्पाराम ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में श्री चम्पाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आहोर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री भंवरसिंह हैडकानि 255 मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 12.02. 2024 को सनवाडा नदी में से अवैध बजरी भरकर आ रहे एक ट्रेक्टर महिन्द्रा नम्बर आरजे 16 आरबी 8360 मय ट्रोली को जब्त कर ट्रेक्टर चालक प्रकाश पुत्र मोहनलाल जाति भील उम्र 21 साल निवासी साफाडा हाल सनवाडा तहसील आहोर को गिरफतार कर अभियुक्त के विरूद्ध प्रकरण संख्या 30 दिनांक 12.02.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एम. एम. डी. आर एक्ट 1957 के तहत दर्ज कर प्रकरण मे अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1. श्री भंवरसिह हैडकानि 255,
2. श्रीराम हैडकानि 145,
3. श्री हुकमाराम कानि 904 पुलिस थाना आहोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें