आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 1200 रोगियों को मिला लाभ - BHINMAL NEWS
![]() |
1200-patients-benefited-from-Ayurvedic-medical-camp |
आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 1200 रोगियों को मिला लाभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS आयुर्वेद विभाग और स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से विशिष्ठ संगठक योजना अन्तर्गत 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में रोगीयों की भारी भीड उमड़ रहीं हैं ।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जालोर के डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्ष जिले में आयोजित किया जाता है। जिसमें अर्श, भगन्दर परिकर्तिका की निशुल्क चिकित्सा की जाती है। चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश परमार ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन रोगीयों की संख्या बढ़ रही है। अब तक लगभग 1200 रोगीयों की निःशुल्क चिकित्सा की गई। शल्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमसुख जोधपुर, डॉ. भरत सुधार, डॉ. दिनेश परमार, डॉ वगताराम व कम्पाउन्डर भीवाराम, कृष्णकुमार सहित चिकित्सा टीम द्वारा अब तक 55 अर्स-भगन्दर रोगीयों के निःशुल्क ऑपरेशन किये गये।
डॉ. सांवलाराम, डॉ. राजेशकुमार राय, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. मनीषा गुर्जर, वासुदेव, रायमल चौधरी, रामनिवास द्वारा शिविर में पंचकर्म चिकित्सा व सामान्य चिकित्सा की जा रही है। इसी प्रकार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया जा रहा है ।
परमार ने बताया कि डॉ. नरेन्द्रकुमार द्वारा अग्निकर्म चिकित्सा की गई । जिससे आठन सियाटिका रोग आदि के मरीजों का उपचार किया गया । जिसमें कम्पाउण्डर हरी ओम शर्मा, सामतीराम, बाबुलाल का सहयोग रहेगा। प्रातःकाल शिविर में प्रतिदिन योगाभ्यास डॉ. चद्रिका व जेठाराम द्वारा करवाया जा रहा है। शिविर में परिचारक खेताराम, मोहनलाल, जानूराम, दौलाराम द्वारा सेवा दी जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें