महाकवि माघ महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ संपन्न - BHINMAL NEWS
![]() |
Mahakavi-Magh-Mahotsav-was-organized-with-great-pomp |
महाकवि माघ महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ संपन्न - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 फरवरी 2024 ) महाकवि माघ विकास संस्थान, अंबिका शिक्षा समिति, नगर पालिका मंडल व नगर वासियों के आत्मीय सहयोग से द्वि दिवसीय माघ महोत्सव आयोजित किया गया ।
विश्व कल्याणार्थ मेधा वृद्धि महायज्ञ, माघ महा पूजन, माघ की प्रासंगिकता पर माघ परिक्रमा का भव्य आयोजन, माघ स्लोगन, श्लोक आदि की तख्तियों के साथ माघ स्मारक पर ज्ञान दीप माध्यमिक विद्यालय, जय हिन्द पालिक स्कूल सहित कई विद्यालयों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई । नेहरू पार्क में विश्व कल्याणार्थ प्रार्थना सभा, योग व्यायाम उद्घाटन सत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य ज्योति कॉलेज के प्राचार्य डॉ किशोर माली डॉ श्रवणकुमार मोदी, जोरावरसिंह राव, पारसमल घांची, किशनाराम माली के नेतृत्व में आयोजन हुआ l
चमत्कारिक धुना उगमना वास में हरित भीनमाल में श्रमदान, पर्यावरण जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम जेठाराम आचार्य, मनीष दवे किशोर माली के सानिध्य विविध कार्यक्रम हुए l
माघ महोत्सव के दिन विश्व कल्याणार्थ मेधा वृद्धि यज्ञ का आयोजन, माघ महापूजन, नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ l मनोकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर परिसर में स्वच्छता सत्र का आयोजन गोपालचंद्र जीनगर के नेतृत्व में हुआ l वही संध्या पर माघ की प्रासंगिकता, स्मृति पर दीपदान का कार्यक्रम हुआ l
कार्यक्रम में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, भलाराम माली, डॉ अक्षय बोहरा, डॉ प्रेमराज परमार, कुलदीप याज्ञी, किशोर माली, पारसमल घांची, डॉ अरुण दवे, महेश व्यास, नेमलाल, जबराराम भाटी, डॉ घनश्याम व्यास, जब्बार खा कादरी, किशोर माली, शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी, अमृतकुमार, मीठालाल वैष्णव, नारायण जागिंड सहित माघ प्रेमी बंधु उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें