सभी प्रभारी समन्वयक अपना-अपना काम पारदर्शिता व निष्पक्षता से करें : सीरवी jalore mahotsav 2024
A-meeting-of-in-charges-was-held-to-finalize-the-preparations-for-the-festival. |
महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने प्रभारियों की बैठक आयोजित - A meeting of in-charges was held to finalize the preparations for the festival.
जालोर ( 8 फरवरी 2024 ) 10 फरवरी से प्रारंभ हो रहे जालोर महोत्सव - 2024 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षु आइएएस दिव्यांशुसिंह, मुख्य समन्वयक एसडीएम प्रमोद सीरवी व जालोर विकास समिति सचिव मोहन पाराशर की मौजूदगी में महोत्सव के प्रभारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभारियों से उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों से संबंधित जानकारी लेकर व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी प्रभारियों का एक डे्रस कोड निर्धारित किया गया। महोत्सव में गतिविधियों के सुचारु संचालन हेतु स्टेडियम परिसर में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिस पर महोत्सव से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी। इसके प्रभारी नूर मोहम्मद होंगे। उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने सभी प्रभारियों से अपना-अपना काम पारदर्शिता व निष्पक्षता से करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं महोत्सव के पहले दिन सवेरे होने वाली शोभायात्रा में भी ड्रेस कोड का निर्धारण करने के साथ आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। दूसरे दिन होने वाले रन फॉर जालोर के लिए 1250 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके टी शर्ट और टोपी आयोजन स्थल पर ही प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे। विकास समिति सचिव पाराशर ने कहा कि यह महोत्सव हमारा अपना है और सभी समन्वयक इस भावना को ध्यान में रखकर पूर्ण सामथ्र्य के साथ सौंपे गए कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। इस बार महोत्सव में पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच जालोर की तरफ से रहेगी।
विद्यालय मैदान में रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
एसडीएम प्रमोद सीरवी ने बताया कि आहोर चौराहे की तरफ से आने वाले सभी वाहनचालकों के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राउमावि आहोर रोड के खेल मैदान में रहेगी।
स्टेडियम का किया निरीक्षण
महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य समन्वयक एसडीएम सीरवी ने गुरुवार शाम को महोत्सव के समन्वयकों के साथ स्टेडियम परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जिला समन्वयक रतन सुथार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ये रहेंगे मुख्य आकर्षण
मीडिया प्रवक्ता अधिवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि इस बार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बॉलीवुड नाइट विथ अमित मिश्रा लाइव, बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा भारत मां की आरती, कवि सम्मेलन, जालोर को जानो ऑनलाइन प्रतियोगिता, काईट प्रदर्शन, कला मंडप, मिस एंड मिस्टर जालोर, बॉडी बिल्डिंग, रामायण सेल्फी पॉइंट, परंपरागत खेल, शॉपिंग फन एंड फूड, आतिशबाजी व प्रसिद्ध दलों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
खेलों में 220 टीमें लेंगी हिस्सा
खेलकूद प्रतियोगिता समन्वयक जयनारायण परिहार ने बताया कि महोत्सव में वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, सतोलिया, रस्साकस्सी व बास्केटबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी, जिनमें 220 टीमें भाग लेंगी। इस बार बॉक्सिंग, रोलर स्केटिंग व बेडमिंटन भी महोत्सव का हिस्सा होंगे, जिनमें 280 खिलाड़ी भाग लेंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कोर कमेटी सदस्य नारायणलाल भट्ट, समन्वयक रवि सोलंकी, सह समन्वयक दिलीप भट्ट, पूर्व समन्वयक हितेश प्रजापत व तरुण सिद्धावत, संदीप जोशी, मुकेश राजपुरोहित, सांस्कृतिक समन्वयक महेश भट्ट, सुषमा चतुर्वेदी, विनीता ओझा, निशा कुट्टी, दयावती चारण, पवन ओझा, नीतेश भटनागर, यशवंत मेवाड़ा, करणीदान चारण, अचलसिंह परिहार व दीपक सुथार सहित समन्वयक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें