44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
Absconding-reward-accused-arrested-in-44-quintal-illegal-doda-poppy-smuggling-case |
44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर / जालोर ( 14 फरवरी 2024 ) बाड़मेर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर घोषित था 5 हजार रूपए का इनाम जिसकों गिरफ्तार किया गया ।
समदड़ी थाना पुलिस ने जोधपुर से किया आरोपी को गिरफ्तार
चार माह पहले कल्याणपुर पुलिस की ओर से पकड़े 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त के मामले में वांछित 5 हजार रूपए के इनामी आरोपी को समदड़ी पुलिस ने रविवार को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। मामले के जांच अधिकारी समदड़ी थानाधिकारी अब आरोपी से डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के साथ पूरे गिरोह में शामिल आरोपियों को लेकर पूछताछ कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले कल्याणपुर थाना पुलिस के साथ विशेष टीमों ने 44 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उस ट्रक में भरी डोडा पोस्त की खेप को तस्कर झारखंड के रांची इलाके से भरकर लाए थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में डोडा पोस्त तस्करी के मामले में जालोर जिले के सायला थानांतर्गत डाबली, चोंचवा निवासी जयप्रकाश उर्फ जेठाराम पुत्र डालूराम जाट का नाम सामने आया था।
5 हजार रूपए इनाम घोषित किया
पुलिस टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रूपए इनाम घोषित किया गया। रविवार को समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल व टीम ने तकनीकी व मुखबिर की मदद से जोधपुर से आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेठाराम को गिरफ्तार किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें