गौमाता सेवा समिति सांचौर द्वारा नेहड़ में गोवंश के लिए जलापूर्ति अभियान - SANCHORE NEWS
![]() |
Heavy-rain-warning-in-Jalore-district-on-6th-and-7th-May |
गौमाता सेवा समिति सांचौर द्वारा नेहड़ में गोवंश के लिए जलापूर्ति अभियान - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 5 मई 2025 ) SANCHORE NEWS विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाएं तथा अवाडे किए चयनित गौमाता सेवा समिति सांचौर पिछले 4 वर्षों से नेहड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गोमाता के लिए मीठे जल की और हरे चारे की आपूर्ति का कार्य कर रहा है। समिति के द्वारा गर्मियों के मौसम में 2 महीने मई एवं जून की चिलचिलाती धूप में गौ माता के लिए भामाशाहों के सहयोग से टैंकरों के माध्यम से मीठा जल पहुंचाया जाता है तथा विभिन्न चयनित स्थानों पर हरा चारा भेजा जाता है।
गौमाता सेवा समिति सांचौर के सदस्य रमेश खेजड्याली, महेन्द्र आमली एवं प्रवीण डांगरिया ने कल नेहड़ के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जिन्होंने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से यह गौ सेवा का कार्य किया जा रहा है आज हमने विभिन्न चयनित स्थानों पर अवाड़ों की स्थिति देखी दो-तीन जगह पर नए अवाड़ो पर पानी की व्यवस्था का प्रबंध किया। प्रतिदिन जलापूर्ति करने वाले टैंकर चालकों से संपर्क किया और चारा वितरण स्थलों का भी निर्धारण किया इन स्थानों पर दूर-दूर तक कोई जल एवं चारे की व्यवस्था नहीं होती है इस लिए इस समिति द्वारा गर्मियों में जल एवं चारे की आपूर्ति की जाती है।
गौमाता सेवा समिति के द्वारा कल सरवाना, बालेरा, भाटकी, कुकड़िया, नलधरा, अंकोडिया, रिडका, खेजड़ीयाली, जोड़ादर, नवापुरा, कोलियों की ढाणी फौजी रोड का क्षेत्र आदि स्थानों पर जलापूर्ति की व्यवस्था को देखा गया। इसी अभियान के साथ में कल सभी जगह समिति के सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंदे , पक्षीघर एवं चुंगापात्र भी लगाए गए।
गौ सेवा समिति में सांचौर के विभिन्न क्षेत्रों से, मुंबई, अहमदाबाद गुजरात आदि क्षेत्रों से भी भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है जिनमें श्री जेठा जी हिंडवाड़ा, जयकिशन बिश्नोई सरवाना, श्रवणदास सांचौर आदि गौभक्तों का भरपूर सहयोग रहता है।
---------------------------------------------------
6 व 7 मई को जालोर जिले में भारी बारिश की चेतावनी - Heavy rain warning in Jalore district on 6th and 7th May
मौसम विभाग द्वारा 6 व 7 मई को जालोर व आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार जालोर जिले में 6 मई को 50-60 किमी प्रति घंटे तथा 7 मई को 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। तेज हवा व बरसात के समय पेड़ो के नीचे शरण नहीं लेने तथा ढीली संरचनाओं से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें