मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत 14.70 लाख पौधों का किया जायेगा वितरण - JALORE NEWS
![]() |
There-will-be-easy-availability-of-plants-in-14-nurseries-of-the-district-from-July-1 |
मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत 14.70 लाख पौधों का किया जायेगा वितरण - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 मई 2025 ) JALORE NEWS मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत जिले में वन विभाग द्वारा 14.70 लाख पौधे तैयार कर वितरण किए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट भाषण की घोषणा बिन्दु सं. 45(1) के अनुसार मल्टी सेक्टरल प्रोग्राम के रूप में मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ को साकार करने की घोषणा कर प्रदेश में प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौध वितरण कर लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत जालोर जिले में वन विभाग द्वारा 14.70 लाख पौधें तैयार किए जा रहे हैं जिसमें 12.65 लाख पौधे गोचर/ओचर/चारागाह, विभिन्न शहरी क्षेत्रों (नगर परिषद, नगरपालिका), संस्थागत एवं निजी भूमि पर तथा वन भूमि पर लगाए जाएंगे तथा शेष पौधे आमजन को उपलब्ध करवाये जायेंगे।
-------------------------------------------------------------------
जिले की 14 पौधशालाओं में 1 जुलाई से पौधों की होगी सुगम उपलब्धता - There will be easy availability of plants in 14 nurseries of the district from July 1
वन विभाग द्वारा जिले में कुल 14.70 लाख पौधों के वितरण की कार्ययोजना के तहत रणछोड़ नगर नर्सरी में 1.45 लाख, माण्डवला नर्सरी में 1.40 लाख, आहोर नर्सरी में 1 लाख, सायला नर्सरी में 1 लाख, आकोली नर्सरी में 50 हजार, हातिमताई नर्सरी में 75 हजार, जुंजाणी नर्सरी में 70 हजार, जसवंतपुरा नर्सरी में 2.55 लाख, रामसीन नर्सरी में 50 हजार, रानीवाड़ा नर्सरी में 2.55 लाख, सांकड़ नर्सरी में 60 हजार, सांचौर नर्सरी में 70 हजार, डेडवा नर्सरी में 50 हजार व पादरली नर्सरी में 50 हजार पौधें तैयार कर 1 जुलाई से वितरण किया जायेगा।
-----------------------------------------
नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की यह रहेगी दरें - These will be the rates of plants available in nurseries
कांटेदार प्रजाति के पौधे 5 रूपये प्रति पौधा, एक वर्ष तक के पौधे में 2 फीट की ऊँचाई तक के पौधे की 6 रू. प्रति पौधा तथा 2 फीट से ऊपर एवं 3 फीटर की ऊँचाई तक के पौधे की दर 10 रूपये प्रति पौधा, एक वर्ष से दो वर्ष तक पौधे में 3 फीट से ऊपर एवं 5 फीट की ऊँचाई तक के पौध (बड़ी थैलियों में) की दर 15 रूपये प्रति पौधा व 5 फीट से ऊपर एवं 8 फीट की ऊँचाई तक के पौध (बड़ी थैलियों में) की दर 25 रूपये प्रति पौधा, दो वर्ष से अधिक के पौधे में 8 फीट से ऊपर एवं 10 फीट की ऊँचाई तक के पौध (बड़ी थैलियों में) की दर 50 रूपये प्रति पौधा व 10 फीट से ऊपर ऊँचाई तक के पौधे की दर 75 रूपये प्रति पौधा तय की गई है।
--------------------------------------------------------------------
मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन - District level task force formed for implementation of Mission "Hariyalo Rajasthan"
जिले में मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ को क्रियान्वित करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमें जिला कलक्टर अध्यक्ष व उप वन संरक्षक सदस्य सचिव होंगे तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, उद्यान विभाग के उप निदेशक, जिला खेल अधिकारी, जनजातीय स्तरीय विकास विभाग सिरोही, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर परिषद जालोर के आयुक्त, नगरपालिका सायला, आहोर, भीनमाल व सांचौर के अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षाधिकारी, समस्त राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी सदस्य होंगे। जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में कार्ययोजना बनाकर ‘‘हरियालो राजस्थान’’ योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा।
----------
Total Site Visit: +25,00,59,009
© 2024, Rajasthan Government.Privacy Policy
---------
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें