जागरूकता : वित्तिय साक्षरता सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Awareness-Financial-Literacy-Week-camp-organized |
जागरूकता : वित्तिय साक्षरता सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 27 फरवरी 2024 ) जालौर के निकटवर्ती गांव जेरण में स्थित मां करणी पब्लिक स्कूल जेरण में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र एवं भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में थीम " करो सही शुरूआत, बनों फाइनेंशियल स्मार्ट के तहत विधालय थोबाऊ में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया ।
वित्तीय साक्षरता के खंड समन्यवहक रमजान मेहर द्वारा छात्र छात्राओं को बचत व बैंकिंग योजनाओं व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपने आय से नियमित बचत करनी चाहिए।तथा अनावश्यक खर्चो को सीमित कर आमदनी की बचत बेहतर भविष्य के लिए जरूर करनी चाहिए। तथा किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे लिंक पर क्लिक न करने व किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना दे समेत सभी बैंकिंग योजनाओं की जानकारीया दी व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाई जा रही क्वीज प्रतियोगिता से जुड़ने हेतु प्रेरित किया ।
प्रधानाचार्य जामता राम देवासी, मसरा राम देवासी,जेठा राम देवासी, वचना राम राणा,वारीजिंगा राम देवासी, वगता राम राणा, वरदा राम देवासी, शैतान सिंह, रूडा राम गर्ग सहित विधार्थी उपस्थित रहें।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें