आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 60 भगन्दर रोगियों के निःशुल्क किये गये ऑपरेशन - BHINMAL NEWS
![]() |
Free-operations-of-60-fistula-patients-were-done-in-the-Ayurvedic-medical-camp. |
आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 60 भगन्दर रोगियों के निःशुल्क किये गये ऑपरेशन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS आयुर्वेद् विभाग और स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से विशिष्ठ संगठक योजना अन्तर्गत 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर पिछले एक सप्ताह से जारी है ।
चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश परमार ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अब तक लगभग 1400 रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की गई। इस शिविर में 60 अर्स-भगन्दर रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन किये गये। डॉ भरत सुथार, डॉ दिनेश परमार एवं डॉ वगताराम द्वारा शल्य चिकित्सा की गई । डॉ. सांवलाराम, डॉ. राजेशकुमार राय, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. मनीषा गुर्जर, वासुदेव, रायमल चौधरी, रामनिवास द्वारा शिविर में पंचकर्म चिकित्सा व सामान्य चिकित्सा की जा रही है। इसी प्रकार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया जा रहा है ।
डॉ. नरेन्द्र परमार द्वारा अग्निकर्म चिकित्सा की जा रही है । जिससे आठन, सियाटिका रोग आदि की चिकित्सा की गई । जिसमें कम्पाउण्डर हरीओम शर्मा, सामतीराम, वासुदेव का सहयोग रहेगा। प्रातःकाल शिविर में योगाभ्यास डॉ. चद्रिका व जेठाराम द्वारा करवाया जा रहा है। शिविर में परिचारक खेताराम, मोहनलाल, जानूराम, दौलाराम द्वारा सेवा दी जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें