पेपर में डमी कैंडिडेट बैठाकर SI बना, गिरफ्तारः राजस्थान पुलिस अकादमी में ले रहा था ट्रेनिंग, 10 साल रह चुका पटवारी - Jaipur News
Become-SI-by-using-dummy-candidate-in-paper-arrested |
पेपर में डमी कैंडिडेट बैठाकर SI बना, गिरफ्तारः राजस्थान पुलिस अकादमी में ले रहा था ट्रेनिंग, 10 साल रह चुका पटवारी - Jaipur News
जयपुर ( 2 फरवरी 2024 ) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने डमी कैंडिडेट बैठाकर बने SI को शुक्रवार दोपहर अरेस्ट किया है। धोखाधड़ी कर बना पुलिस उपनिरीक्षक (SI) राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में ट्रेनिंग ले रहा था। वह पूर्व में 10 साल राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत रहा है। SOG की सूचना पर सांचौर पुलिस ने डमी कैंडिडेट को भी पकड़ लिया है।
एडीजी (एटीएस एवं एसओजी) ने बताया कि डमी कैंडिडेट बैठाकर SI बने डालूराम मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी महुवा दौसा को अरेस्ट किया है। SOG को शिकायत मिली थी कि SI डालूराम मीणा ने खुद की जगह डमी कैंडिडेट से एग्जाम दिया था। डमी कैंडिडेट के एग्जाम पास करने पर 1402 वीं रैंक मिलने पर SI पद पर चयनित हुआ। शिकायत पर गोपनीय रूप से जांच की गई।
अनुसंधान में सही पाने पर RPA में ट्रेनिंग ले रहे SI डालूराम को SOG टीम ने धर-दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई कई भर्तियों में फर्जीवाड़े एक एक कर सामने आ रहे हैं। वह पूर्व में साल-2014 से साल-2023 तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत रहा है। SI संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में एग्जाम में डमी कैंडिडेट हरचन्द उर्फ हरीश उर्फ हरसनराम निवासी जोधावास सांचौर के देना बताया।
पहले भी अरेस्ट हो चुका है हरचंद
SOG की सूचना पर सांचौर पुलिस ने डमी कैंडिडेट हरचंद को पकड़ा है। सांचौर पुलिस उसे लेकर जयपुर आ रही है। उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 में डमी अभ्यर्थी के रूप में हरचन्द उर्फ हरीश पूर्व में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अरेस्ट किया था। पकड़े जाने से पहले दिन डालूराम मीणा के स्थान पर डमी के रूप में एग्जाम दी थी।
आरोपी हरचंद को सांचौर पुलिस लेकर जयपुर आ रही है। एसओजी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
इनका कहना है कि
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि डालूराम मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा ग्राम ठेकड़ा थाना महवा जिला दौसा का रहने वाला है। डालूराम द्वारा स्वयं के स्थान पर डमी केंडीडेट द्वारा दी गई परीक्षा के आधार पर 1402वीं रैंक पर चयनित होने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी गोपनीय रूप से जांच की गई। जिस पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का प्रयोग) अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इस दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया। डालूराम वर्ष 2014 से 2023 तक राजस्व विभाग में पटवारी के पद कार्यरत रहा है। आरोपी के स्थान पर परीक्षा देने वाले हरचंद उर्फ हरीश उर्फ हरसनराम पुत्र आईदानाराम जाति देवासी निवासी जोधावास थाना झांब जिला सांचौर को सांचौर से दस्तयाब किया गया।
आरोपी हरचन्द उर्फ हरीश पूर्व में भी थाना एयरपोर्ट, जयपुर द्वारा इसी उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार हुआ था। उसने पकड़े जाने से पहले दिन डालूराम मीणा के स्थान पर डमी के रूप में परीक्षा दी थी। दोनों आरोपियों के मध्य पैसे के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।
दो दर्जन से ज्यादा आरोपी हो चुके गिरफ्तार
सब इंस्पेक्ट भर्ती परीक्षा में भारी फर्जीवाड़ा हुआ था। परीक्षा के दौरान नकल करने वाले कई अभ्यर्थी अलग अलग जिलों में गिरफ्तार किए गए थे। जयपुर के रामनगरिया थाने में 7, उदयपुर में 3 और बीकानेर में 10 आरोपियों सहित कई जिलों में गिरफ्तारियां हुई। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आरोप लगा चुके हैं कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भारी फर्जीवाड़ा हुआ है। प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने से पहले डॉ. मीणा ने इस भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की थी।
10 साल से पटवारी था डालूराम मीणा
गिरफ्तार किया गया आरोपी डालूराम मीणा पिछले 10 साल से राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी कर रहा था। सब इंस्पेक्टर भर्ती में फाइनल चयन होने के बाद हाल ही में उसने पटवारी की नौकरी छोड़कर सब इंस्पेक्टर की नौकरी ज्वाइन की। आरपीएससी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर डालूराम ट्रेनिंग भी करने लग गया था लेकिन एक शिकायत मिलने के बाद एसओजी ने उसका फर्जीवाड़ा उजागर कर दिया।
सांचौर निवासी हरचंद भी गिरफ्तार
जांच के दौरान एसओजी को पता चला कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में डालुराम के स्थान पर जालौर जिले के सांचौर निवासी हरचंद ने लिखित परीक्षा दी थी। एसओजी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने सांचौर से हरचंद को भी हिरासत में ले लिया। अब एसओजी की टीम हरचंद को लेकर जयपुर आ रही है। फर्जी अभ्यर्थी हरचंद के द्वारा एग्जाम दिए जाने पर डालूराम को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 1402 वीं रैंक मिली थी।
डमी कैंडिडेट बैठाकर हुआ था पास
पुलिस को शिकायत मिली थी कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित डालूराम मीणा ने लिखित परीक्षा दी ही नहीं थी। उसके स्थान पर किसी अन्य डमी कैंडिडेट यानी फर्जी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी। इस शिकायत के बाद एसओजी ने जांच की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद शुक्रवार 2 फरवरी को एसओजी की एक टीम ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे डालूराम मीणा को हिरासत में लिया। एसओजी मुख्यालय ले जाकर सख्त पूछताछ की तो डालूराम ने यह स्वीकार किया कि उसके स्थान पर किसी अन्य अभ्यर्थी ने लिखित परीक्षा दी थी। इसके बाद एसओजी ने डालूराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें