ट्रेन में कोच लगाना भूल गया रेलवे, भटकते रहे यात्री:जोधपुर से बैठे यात्रियों ने किया हंगामा, अधिकारी बोले- अहमदाबाद में लगेगा डिब्बा - JALORE NEWS
![]() |
Railways-forgot-to-put-coaches-in-the-train-passengers-kept-wandering-Passengers-sitting-from-Jodhpur-created-ruckus-officials-said |
ट्रेन में कोच लगाना भूल गया रेलवे, भटकते रहे यात्री:जोधपुर से बैठे यात्रियों ने किया हंगामा, अधिकारी बोले- अहमदाबाद में लगेगा डिब्बा - JALORE NEWS
जोघपुर ( 2 फरवरी 2024 ) रेलवे की ओर से कोच नहीं लगाने पर परेशान यात्रियों ने खड़े- खड़े सफर तय किया । जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को ट्रेन में उनका कोच ही नहीं मिला। काफी देर तक ट्रेन के एक छोर से दूसरे छोर तक चक्कर काटने के बाद भी डिब्बा नजर नहीं आया। बाद में पूछताछ की तो पता चला कि रेलवे की ओर से यहां पर एक कोच लगाया ही नहीं गया है। ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे कोच में बैठकर यात्रा तय करनी पड़ी।
ये वाकया शुक्रवार सुबह 5:00 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से दादर जाने वाली भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14807 के SE-1 कोच के यात्रियों के साथ हुआ। इस बीच रेलवे की लापरवाही का शिकार हुए यात्रियों ने समदड़ी स्टेशन पर हंगामा किया और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई। शिकायतों के बाद रेलवे ने अहमदाबाद स्टेशन पर SE-1 कोच लगाने की बात कही, जबकि नियमानुसार जोधपुर में ही ट्रेन में कोच लगना चाहिए था।
कोच नहीं लगने के कारण यात्रियों को दूसरे कोच में खड़े होकर सफर तय करना पड़ा।
भगत की कोठी- दादर एक्सप्रेस में हुआ वाकया
यात्री भोपालसिंह गोविंदला ने बताया कि जोधपुर से रानीवाड़ा (230 किमी) जाने के लिए उन्होंने ट्रेन संख्या 14807 भगत की कोठी दादर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में टिकट बुक करवाया था। इस पर रेलवे की ओर से उन्हें SE 1 कोच में सीट नम्बर 35, 33, 38 अलॉट की गई थी। शुक्रवार सुबह वो जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पांच बजे ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे तो ट्रेन में एसई कोच ही नहीं था। इस पर टीटी से सम्पर्क किया तो बताया कि गाड़ी में SE-1 कोच नहीं लगा है। जबकि उन्होंने टिकट बुकिंग करवाई तो उन्हें कोच नम्बर व सीट नम्बर दिए गए थे जो SE कोच में थे। उनके साथ ऐसे और भी कई यात्री थे जो परेशान हुए।
यात्री जगदीश कुमार खारा ने बताया कि उन्हें भी ट्रेन से रानीवाड़ा के लिए जाना था। उन्होंने तीन सीटें इसी कोच में बुक करवाई थी, लेकिन गाड़ी के इंजन से लेकर लास्ट के हिस्से तक SE-1 कोच को ढूंढा, लेकिन कोच नहीं मिला। ऐसे में उन्हें एक से दूसरे डिब्बे तक सीट की तलाश में घूमना पड़ा।
समदड़ी स्टेशन पर किया हंगामा
ट्रेन सुबह 5 बजे जोधपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। कोच नहीं मिलने से परेशान यात्रियों ने सुबह 6:43 बजे समदड़ी स्टेशन पर हंगामा कर दिया। इसके बाद स्टेशन मास्टर से भी मिले। उन्होंने रेलवे के डीआरएम से भी सम्पर्क किया तो यात्रियों को अहमदाबाद स्टेशन पर नया कोच लगाने की बात कही गई।
जोधपुर की बजाए अहमदाबाद में कोच
रेलवे की इस लापरवाही को लेकर कई यात्रियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। वहीं सोशल मीडिया एक्स पर भी रेलवे को शिकायत की। जवाब में रेलवे की ओर से अहमदाबाद स्टेशन पर SE-1 कोच लगाने की बात की गई। जबकि नियमानुसार जोधपुर में ही ट्रेन में कोच लगना चाहिए था।
सर्दी में भटकते रहे यात्री
बता दें कि जोधपुर से अहमदाबाद तक का सफर 461 किलोमीटर का है। यात्रा कर रहे टीकमचंद ने बताया कि रेलवे की लापरवाही की वजह से उन्हें ठंड में इधर- उधर भटकना पड़ा। SE-1 कोच नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई।
एक्स पर शिकायत करने पर रेलवे की ओर से यह जवाब दिया गया।
दूसरे कोच में कर रहे सफर
मुम्बई तक का सफर तय कर रहे यात्री सोनू गुप्ता ने बताया कि जोधपुर से दादर तक की सीट एसई -1 में कन्फर्म थी, लेकिन कोच नहीं होने की वजह से खड़े -खड़े यात्रा करनी पड़ रही है। जबकि किराया आरक्षित श्रेणी का दिया है। पंकज ने बताया- उन्हें भी दादर तक जाना है, लेकिन रेलवे ने कोच ही नहीं लगाया। लास्ट समय पर बिना सीट के ही अन्य कोच में यात्रा करनी पड़ रही है।
ट्रेन आज सुबह जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी।
यह है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन जोधपुर से भगत की कोठी, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, साबरमती होते हुए दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचती है। यहां से वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवेली होते हुए रात 10 बजकर 40 मिनट पर दादर पहुंचती है
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें