ईआरसीपी समझौते पर राजस्थान के भागीरथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन - JALORE NEWS
![]() |
Bhagirath-congratulated-Rajasthan-Chief-Minister-Bhajanlal-Sharma-on-ERCP-agreement. |
ईआरसीपी समझौते पर राजस्थान के भागीरथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किया अभिनंदन - JALORE NEWS
अजमेर ( 21 फरवरी 2024 ) राजस्थान के ऊर्जावान व लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा से अजमेर जिले के भाजपा नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट में अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा का साफा और माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि राजस्थान की महत्वपूर्ण ईआरसीपी योजना में अजमेर को शामिल करने तथा इस योजना के माध्यम से दक्षिणी राजस्थान की चम्बल और उसकी सहायक कु-बैल, पार्वती, कालीसिंध नदियों में उपलब्ध जल का उपयोग राजस्थान के अजमेर सहित 13 जिलों में पीने के पानी के लिए और 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम पाइपलाइनों के माध्यम से लगभग 8 लाख हेक्टेयर भूमि की सीमा तक जल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया और इससे 67 प्रतिशत क्षेत्र और 13 प्रतिशत आबादी को जलापूर्ति में सक्षम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित व अग्रणी राजस्थान के सपने को पूरा करने वाला है। जिसके लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राजस्थान कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का आभार जताया।
जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने ऊर्जावान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बनते ही जनता हित में लिये गए निर्णयों जिसमें मुख्यतः महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार उन्मूलन, कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करना और पेपर लीक रोकना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, उज्ज्वला योजना के परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम, संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का निर्माण, आयुष्मान आरोग्य योजना को लागू करना एवं विकसित भारत-विकसित राजस्थान के कैंपेन को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक होने पर सभी की सराहना करते हुए विशेष धन्यवाद दिया।
जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अजमेर जिले के विधायक श्री वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर, पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ नेता श्री ओंकारसिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त करके राज्य सरकार में अजमेर जिले से विशेष प्रतिनिधित्व देने हेतु मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया प्रकट किया।
इस अवसर पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर लोकसभा प्रभारी एवं विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, मेयर ब्रिजलता हाडा, किसान नेता भंवरलाल बुला, यज्ञेश शर्मा, विजय दगदी, सम्पत सांखला, ओमप्रकाश सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें