गहलोत को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया , साहित्य एवं समाज सेवा के लिए मिला सम्मान JALORE NEWS
![]() |
Gehlot-was-awarded-the-National-Talent-Award |
गहलोत को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया , साहित्य एवं समाज सेवा के लिए मिला सम्मान JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया । जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जालोर के युवा कवि भरत गहलोत को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2024 से नवाजा गया ।
कवि बृजमोहन मीणा ने बताया कि गहलोत बॉलीवुड राइजिंग स्टार टेलेंट अवार्ड संस्था के जिलाध्यक्ष है । साथ ही अनेक संस्थाओं से जुड़कर साहित्य व सामाजिक कार्यों का निर्वहन करते है ।
संस्था की निर्देशक निशा माथुर ने बताया कि समाज एवं साहित्य के प्रति कवि भरत गहलोत के समर्पण भाव के कारण उनको यह सम्मान दिया जा रहा है । गहलोत को सम्मान में राजस्थानी पगड़ी, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल, साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
गहलोत को सम्मान मिलने पर अयोध्या के हास्य व्यंग्यकार कवि डॉ ताराचंद तन्हा, बलरामसिंह दिल्ली बॉलीवुड राइजिंग स्टार टेलेंट संस्था व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें