सांचौर जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल : 7 थानों के प्रभारी , 14 एसआई सहित 17 कांस्टेबल - SANCHORE NEWS
![]() |
Major--reshuffle-in-the-police-fleet-of-Sanchore-district |
सांचौर जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल : 7 थानों के प्रभारी , 14 एसआई सहित 17 कांस्टेबल - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 21 फरवरी 2024 ) SANCHORE NEWS जिले के सभी विभागों में बड़ी संख्या में तबादलों का दौर जारी।
प्रदेश में इन दिनों बड़ी संख्या में तबादलों का दौर चल रहा है। सरकार ने 20 फरवरी तक तबादले करने के निर्णय को बदलते हुए अब 22 फरवरी तक करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में सांचौर जिले में भी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं।
नव नियुक्त एसपी हरी शंकर ने तबादलों पर रोक पहले मंगलवार रात को जिले के 7 थानों के थाना प्रभारी सहित अन्य सीआई व एसआई के 14, एएसआई के 2, 6 हेड कांस्टेबल सहित 27 कांस्टेबल के तबादले किए है।
सांचौर एसपी हरी शंकर ने मंगलवार रात को जारी किए । आदेश के अनुसार सीआई मोहन लाल गर्ग को रानीवाड़ा से करड़ा, निरंजन प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से सांचौर थानाप्रभारी के तौर पर लगाया है। वहीं सांचौर थाना प्रभारी अरुण कुमार को अपराध सहायक, बाबू लाल को करड़ा से चितलवाना, दीप सिंह को एपीओ से झाब, परबत सिंह को बागोड़ा से रानीवाड़ा, पन्ना राम प्रजापत को चितलवाना से बागोड़ा, एसआई भंवर सिंह को सांचौर थाने से करड़ा, सूरजभान सिंह को एपीओ से सरवाना, निंब सिंह को प्रभारी जिला विशेष शाखा, किशना राम को सरवाना से सांचौर थाने में, अमरा राम मीणा को रानीवाड़ा, अशोक सिंह को एपीओ से यातायात प्रभारी में लगाया है। इसके अलावा बहादुर खान को रानीवाड़ा थाने में व हुसैन खान को रानीवाड़ा थाने से बागौड़ा थाने में लगाया है।
निरंजन प्रताप सिंह को वापस सांचौर थाने में लगाया
निरंजन प्रताप सिंह पूर्व में सांचौर थाने में कार्यरत थे। चुनावों के समय अचानक हटाकर पुलिस लाइन में कर दिया था, जबकि पाली से अरुण कुमार को सांचौर थाने में लगाया था। अब वापस तीन महीने बाद निरंजन प्रताप सिंह को सांचौर थाने का प्रभारी लगाया है। सिंह ने लक्ष्मण देवासी हत्या कांड के आरोपियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें