जालोर पुलिस विभाग में फेर बदलः कमान संभालते ही SP ने 56 कांस्टेबल 39 हैड कांस्टेबल और 10 एएसआई बदले - JALORE NEWS
Reshuffle-in-Jalore-Police-Department |
जालोर पुलिस विभाग में फेर बदलः कमान संभालते ही SP ने 56 कांस्टेबल 39 हैड कांस्टेबल और 10 एएसआई बदले - JALORE NEWS
जालोर ( 21 फरवरी 2024 ) जिले के सभी विभागों में बड़ी संख्या में तबादलों का दौर जारी।
प्रदेश में इन दिनों बड़ी संख्या में तबादलों का दौर चल रहा है। सरकार ने 20 फरवरी तक तबादले करने के निर्णय को बदलते हुए अब 22 फरवरी तक करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में जालोर जिले में भी बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं।
जालोर के नव नियुक्त एसपी श्यामसिंह ने मंगलवार को अपना पद भार ग्रहण करने के साथ ही जिले के सभी थानों में बडा फेर बदल किया है। पदभार संभालने के साथ ही एसपी ने 56 कॉन्स्टेबल, 39 हैड कॉन्स्टेबल व 10 एएसआई का तबादला कर सूची जारी की है।
बता दें श्यामसिंह को 28 महीने में दूसरी बार जालोर एसपी के पद पर नियुक्त किया है। जिन्होने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके तुरन्त बाद एसपी ने जालोर जिले के कई थानों में फेरबदल करते हुए मंगलवार की रात को 3 सूची जारी कर 10 एएसआई, 39 हैड कॉन्स्टेबल व 56 कॉन्स्टेबल का तबादला किया हैं।
जालोर पुलिस बेड़े में बुधवार को बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 14 थानाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। एसपी श्यामसिंह ने आदेश जारी करते हुए कोतवाली थानाधिकारी सहित महिला थाना, सरवाना, करड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा, रामसीन व सांचौर थानाधिकारियों समेत विभिन्न शाखाओं के प्रभारी बदल दिए हैं।
बदले गए थानाधिकारियों में पुलिस लाइन में कार्यरत 10 थानाधिकारियों को विभिन्न थानों समेत शाखाओं की कमान सौंपी है। एसपी श्यामसिंह ने एक साथ 14 पुलिस निरीक्षण का ट्रांसफर किया है। इसके तहत लंबे समय बाद पहली बार एक साथ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए .l
लिस्ट जारी देखिए नीचे
10 एएसआई |
39 हैड कॉन्स्टेबल नंबर 1 |
39 हैड कॉन्स्टेबल नंबर पेज 2 |
56 कॉन्स्टेबल, नंबर 2 |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें