चारण के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनने पर किया अभिवादन - BHINMAL NEWS
Congratulated-on-Charan-becoming-the-state-minister-of-OBC-Morcha |
चारण के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनने पर किया अभिवादन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS नांदिया सरपंच एवं भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट हिंगलाज एम नांदिया को भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री मनोनित करने पर पैतृक गांव नांदिया में भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया गया ।
यहां पर पूर्व सरपंच नारायणदान, शेरूदान, अर्जुनदान, प्रवीनदान, कृष्णदान, पृथ्वीदान सहित समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। चारण वर्तमान में लगातार तीसरी बार नांदिया सरपंच व अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चालकनेची माताजी मंदिर सेवा संस्थान चालकना के सेवक हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रथम वर्ष शिक्षित स्वयंसेवक चारण पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री व लगातार तीन बार भाजयुमो जिलाध्यक्ष, चुनाव व विभिन्न यात्रा विधानसभा संयोजक सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित संगठन के विभिन्न दायित्व पर रहकर अनवरत संगठन कार्य में लगे हुए हैं।
चारण को ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व मिलने पर भाजपा संगठन के शीष नेताओं सहित प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के नेताओं ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें