प्रभु के दीक्षा कल्याणक महोत्सव में निकला भव्य वरघोड़ा , चार मुमुक्षुओं की हुई दीक्षा - BHINMAL NEWS
![]() |
A-grand-Varghoda-came-out-in-the-Diksha-Kalyanak-Mahotsav-of-the-Lord. |
प्रभु के दीक्षा कल्याणक महोत्सव में निकला भव्य वरघोड़ा , चार मुमुक्षुओं की हुई दीक्षा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भाण्डवपुर महातीर्थ में तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव के दौरान गच्छाधिपति नित्यसेनसूरि, भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्य जयरत्नसूरि महाराज एवं आचार्य नरेन्द्रसूरि आदि की निश्रा में जाजम के भव्यातिभव्य चढ़ावे हुए ।
महावीरस्वामी मन्दिर की अमर ध्वजा का लाभ देवुबाई सुखराज बालगोता-मेंगलवा ने, कलश का लाभ मोहनदेवी साँवलचन्द बालगोता-मेंगलवा ने और दण्ड का लाभ अतियादेवी जेठमल काँकरिया-सुराणा ने, महावीर मन्दिर में चाँदी की प्रतिमा बिराजमान करने का लाभ भाग्यवती पृथ्वीराज संकलेचा-मेंगलवा ने, स्फटिकरत्न की प्रतिमा बिराजमान करने का लाभ नावीदेवी मिश्रीमल बालगोता-मेंगलवा ने, राजेन्द्रसूरि मन्दिर की अमर ध्वजा का लाभ गवरीदेवी हरकचन्द संकलेचा-मेंगलवा ने, गुरु प्रतिमा बिराजमान करने का लाभ वीजुदेवी भँवरलाल बालड़-मेंगलवा-मुम्बई-अहमदाबाद ने, दण्ड का लाभ मोहनदेवी रिखबचन्द छत्रियावोरा-सुराणा ने, कलश का लाभ गुणीबाई सुमेरमल नरसाराम बालगोता-मेंगलवा ने, जयन्तसेनसूरि समाधि मन्दिर की ध्वजा का लाभ मुन्नीलाल मंगलचन्द हिराणी-रेवतड़ा-चैन्नई ने, प्रतिमा बिराजमान करने का लाभ बी. एम. शाह सूर्यप्रकाश भण्डारी-चैन्नई ने, कलश का लाभ दिनेशकुमार दलीचन्द भूरमल बालगोता-मेंगलवा-बीजापुर ने, दण्ड का लाभ मुन्नीलाल मंगलचन्द हिराणी-रेवतड़ा-चैन्नई ने एवं शान्तिविजय समाधि मन्दिर का सम्पूर्ण लाभ रूपचन्द गुणेशमल बालड़-पादरू ने बड़े ही उल्लास और उमंग के वातावरण में शुभ भावों के साथ लिया ।
महोत्सव बारहवें दिन
मीडिया प्रभारी कुलदीप प्रियदर्शी ने बताया कि क्षत्रियकुण्ड नगरी में मुमुक्षु भव्याकुमारी अदाणी, निमाबेन देसाई, रविनाकुमारी सोलंकी, विमलाबेन देसाई की दीक्षा की सम्पन्न हुई । परिवार वालों ने गच्छाधिपति को रजोहरण प्रदान किया । जैसे ही मुमुक्षु बहिनों के हाथ में रजोहरण आया वे नाचते-नाचते वेश बदलने गई और गुरुभगवन्तों की निश्रा में दीक्षा विधिपूर्वक सम्पन्न हुई । नूतन साध्वियों का नामकरण साध्वी नेमिर्षिनिधि (भव्याकुमारी अदाणी), साध्वी महर्षिनिधि (निमाबेन देसाई), साध्वी राजर्षिलता (रविनाकुमारी सोलंकी), साध्वी आत्मर्षिलता (विमलाबेन देसाई) किया गया ।
दीक्षा के निमित्त चारों मुमुक्षुओं को चादर, कामली, साडा, पात्रा, डण्डा, मोटी-छोटी झोली सापड़ा, नवकारवाली, पूँजणी, पुस्तक, तरपणी, आसन संथारा, उत्तरपट्टा, दर्शन चौवीसी, सूपड़ी आदि उपकरण वोहराने का लाभ चढ़ावा बोल कर लाभार्थी परिवारों ने लिया ।
दीक्षा प्रसंग पर आचार्य नरेन्द्रसूरि महाराज की सांसारिक भतीजी मुमुक्षु विभाकुमारी भूपेन्द्रकुमार अचलचन्द सोलंकी-सियाणा को गच्छाधिपति ने दीक्षा का मुहूर्त्त प्रदान किया । मुमुक्षु की दीक्षा शंखेश्वर तीर्थ में 1 मई को गच्छाधिपति की शुभ निश्रा में सम्पन्न होगी ।
तीर्थ परिसर में प्रतिष्ठा निमित्त भगवान का दीक्षा कल्याणक हुआ तथा भव्य वरघोड़े का आयोजन किया गया । जिसमें गुरुभगवन्तों के साथ हजारों की संख्या में नृत्य करते हुए श्रावक-श्राविका तीर्थ परिसर को जय-जयकार से गुँजायमान कर रहे थे वहीं पाँच-पाँच हाथी, दो घोड़े, सुसज्जित बग्घियाँ, बैण्ड-ढोल, नृत्य मण्डली आदि विशेष आकर्षक के केन्द्र थे ।
किया बहुमान
महावीर जैन श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट), वर्धमान-राजेन्द्र जैन भाग्योदय ट्रस्ट (संघ), तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा होने वाले इस प्रतिष्ठोत्सव में मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग-जालोर, उप अधीक्षक रामेश्वरलाल-जालोर, वृत्ताधिकारी रतन देवासी का बहुमान किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें