आर्य वीर दल जालौर को वुशू खेल की सामग्री दान की - JALORE NEWS
Donated-Wushu-sports-material-to-Arya-Veer-Dal-Jalore |
जालोर ( 17 फरवरी 2024 ) समाजसेवी मोमतराज सरूपाजी जागरवाल ने आर्य वीर दल जालौर को वुशू खेल की सामग्री दान की।
आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल जालौर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों के लिए डूूडसी निवासी और बेंगलुरु में बालाजी इंटरनेशनल कंपनी के निदेशक दानवीर मोमतराज सरूपाजी जागरवाल ने उनके शिष्य एवं समाज सेवी समुंदर सिंह मानसिंह जागरवाल की प्रेरणा से वुशु खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवा करवाई।
मोमतराज जागरवाल ने कहा कि आर्य वीर दल खेल एवं सामाजिक क्षेत्र में समाज और राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रहा है । मैं यथायोग्य समय-समय पर अपना योगदान देता रहूंगा । मेरी इच्छा है कि जालौर के बच्चे खेलों में खूब आगे बढ़े और देश को गौरवान्वित करें। इस श्रेष्ठ कार्य के लिए आर्यवीर दल के संरक्षक एवं आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद आर्य , संगठन मंत्री कांतिलाल, पार्षद एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, तीरंदाजी संघ के सचिव वरुण शर्मा , वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा, शाखा नायक गणपत आर्य , पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, थ्रोबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष छगन आर्य, उपाध्यक्ष मोहनलाल आर्य,भूराराम ने दानदाता का आभार व्यक्त किया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें