जालोर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुई - JALORE NEWS
Seven-day-special-camp-organized-under-National-Service-Scheme-in-Jalore |
जालोर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुई - JALORE NEWS
जालोर ( 17 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जालोर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शनिवार को राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक कमलेश व सीनियर नर्सिंग आफिसर शहजाद खान ने स्वस्थ्य रहने व टीकाकरण के बारे मे स्वयं सेविकाओं को जानकारी दी।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञानी राठौर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कियाl स्वयंसेविकाओ ने ईश वंदना की l दैनिक कार्यक्रम अनुसार स्वास्थ्य एवं टीकाकरण विषय पर वार्ता के लिए राजकीय चिकित्सालय जालौर से डॉक्टर कमलेश एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर खान ने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी प्रदान की l
डॉ कमलेश ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया है l इसके लिए सभी को नियमित रूप से व्यायाम करना, स्वच्छता एवं खान-पान का विशेष ध्यान रखकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं l उन्होंने फास्ट फूड से दूर रहने की हिदायत दी l किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टरी सलाह अनुसार दवाई लेना उचित रहता है l
इस दौरान शहजाद खान ने राष्ट्रिय सेवा योजना शिविर में भाग ले रही बालिकाओं को स्वास्थ, टीकाकरण, बालिका शिक्षा के बारे मे जानकारी दीउन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना बालिकाओं को हर कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी कैलाश कुमार खत्री एवं ,कविता राणावत एवं समस्त स्वयं सेविकाएं मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें