अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ पर आर्य वीर दल को एक लाख रुपये दान दिया - JALORE NEWS
Donated-Rs-1-lakh-to-Arya-Veer-Dal-on-their-first-marriage-anniversary |
अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ पर आर्य वीर दल को एक लाख रुपये दान दिया - JALORE NEWS
जालौर ( 17 फरवरी 2024 ) आर्य समाज लालपोल के प्रधान विनोद आर्य के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव आर्य ने अपनी पहली वैवाहिक वर्षगांठ समारोह के रूप मे न मनाकर फिजूल खर्च नही कर एक लाख रुपये की राशि आर्य वीर दल को दान कर अनूठा उदाहरण पेश किया है।
मल्टीनेशनल कंपनी दिल्ली में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव आर्य की हाल ही में विवाह की पहली वर्षगांठ थी। उन्होंने निश्चित किया कि इस मोके फजूल खर्ची न करते हुए समाज के हित मे आर्य वीर दल को दान किया।
इस श्रेष्ठ कार्य के लिए आर्यवीर दल के संरक्षक एवं आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संचालक प्रशांत सिंह, महामंत्री शिवदत्त आर्य , संगठन मंत्री कांतिलाल, पार्षद एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, तीरंदाजी संघ के सचिव वरुण शर्मा , वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा, शाखा नायक गणपत आर्य , पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, थ्रोबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष छगन आर्य, उपाध्यक्ष मोहनलाल आर्य,भूराराम ने दानदाता रणछोड़ जी जियानी भूत परिवार का आभार व्यक्त किया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें