आर डी चौधरी ने प्रेस वार्ता में लोकसभा उम्मीदवार के लिए किया एलान , आरडी चौधरी हो सकते हैं भाजपा के मजबूत उम्मीदवार - BHINMAL NEWS
If-BJP-gives-me-a-chance-I-will-stand-on-hope. |
भाजपा ने मौका दिया तो उम्मीद पर खड़ा उतारूंगा - If BJP gives me a chance, I will stand on hope.
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 फरवरी 2024ंं ) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा व कॉंग्रेस सहित सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवार चुनने के लिए तैयारी की जा रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की टिकट की दौड़ में दावेदार लगे हुए हैं। जालौर सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा से दावेदारी जता रहे सीए आरडी चौधरी लगातार संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। वही आरडी चौधरी लगातार संसदीय क्षेत्र में सक्रिय है। ऐसे में उन्होंने शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से दावेदारी कर रहा हूँ। यदि पार्टी ने मौका दिया तो संसदीय क्षेत्र में आम जनता की समस्याओं और मुद्दों पर खरा उतारूंगा। जालौर-सिरोही में विकास करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
कौन है आरडी चौधरी
रामचंद्र दलाराम चौधरी जालोर जिले के सिकवाड़ा निवासी है। चौधरी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। चौधरी जनसंघ के समय से पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं। वर्तमान में चौधरी का अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली में कारोबार है। आरडी चौधरी के पिता दलाराम चौधरी पंचायती राज में ग्राम पंचायत के पहले सरपंच रहें। आरडी चौधरी की पत्नी गोमती देवी पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य भी रही। चौधरी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ हूं और पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं। लंबे समय से समाज सेवा में उनकी रुचि रही है। ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से दावेदारी जता रहे हैं। और भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं।
जालौर-सिरोही के मुद्दों पर रहेगी नजर
चौधरी ने मीडिया के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की आम जनता को बताया कि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा व शिक्षा सहित आमजन की समस्याओं एवं मुद्दों पर खरा उतरूंगा। उनका मुख्य उद्देश्य है कि व्यवसाय के बाद अब जनप्रतिनिधि के रूप में लोगों की सेवा करना है। जिसमें आमजन की समस्या और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो और जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र का विकास हो सके।
चौधरी समाज का बड़ा वोट बैंक
जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र में चौधरी समाज का बड़ा वोट बैंक है। आर डी चौधरी के लिए जातीय समीकरण भी फिट बैठ रहा हैं। वर्तमान में देवजी पटेल चौधरी समाज से ही सांसद है। परन्तु क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के कारण नागरिकों की भयंकर नाराजगी है । जिसके चलते उन्हें टिकट मिलना नामुमकिन है । पार्टी जातिगत समीकरणों के आधार पर टिकट देती है तो आरडी चौधरी प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें