राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा लक्की डा खोला गया ,पांच व्यक्तियों को 300 का निःशुल्क पेट्रोल मिला BHINMAL NEWS
Five-persons-got-free-petrol-worth-Rs-300 |
राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा लक्की डा खोला गया ,पांच व्यक्तियों को 300 का निःशुल्क पेट्रोल मिला BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के स्थानीय वितरक राजेन्द्र एण्ड कम्पनी द्वारा चौथा एवं अंतिम लक्की डा खोला गया । जिसमें पांच व्यक्तियों को 300-300 रूपये का निशुल्क पेट्रोल मिला ।
राजेन्द्र एण्ड कम्पनी के व्यवस्थापक लीलाराम देवासी ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नये वर्ष के धमाका ऑफर के तहत वैष्णव समाज के युवा अध्यक्ष ललित होण्डा ने इस सप्ताह का अंतिम लक्की डा खोला । जिसमें अजयकुमार अग्रवाल, राजकंवर जैन, राजा शर्मा, रमेशकुमार तथा ललित भंडारी को 300 रूपये का निशुल्क पेट्रोल भराया गया ।
उल्लेखनीय है कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस वर्ष के दौरान जनवरी माह में प्रति सप्ताह लक्की डा खोला गया । प्रत्येक सप्ताह डा में विजेता पांच व्यक्तियों को 300-300 रुपयों का निःशुल्क पेट्रोल भराया गया । इस प्रकार इस माह में कुल 20 व्यक्तियों को निःशुल्क पेट्रोल का लाभ मिला । यह ईनामी योजना शहर में कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी । डा में विजेता लोगों ने कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना से व्यापार में वृद्धि होती है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें