जालोर महोत्सव 2024 के दूसरे दिन भी रन फॉर भीनमाल में दौड़े शहरवासी, बच्चे-बूढ़ों ने भी लिया उत्साह पूर्वक भाग - Jalore Mahotsav 2024
Many-competitions-were-organized-players-showed-their-strength |
आयोजित हुई कई प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम - Many competitions were organized, players showed their strength
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 फरवरी 2024 ) Jalore Mahotsav 2024 राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के तहत दूसरे दिन भी रविवार को रन फॉर भीनमाल का आयोजन किया गया।
स्थानीय माघ चौक से उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, महोत्सव समन्वयक भंवरसिंह राव, सह समन्वयक जबराराम भाटी, मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह दौड़ स्थानीय माघ चौक से उप खंड कार्यालय, खारी रोड़, विवेकानंद सर्किल, रानीवाडा रोड़, करडा सर्किल होते हुए शिवराज स्टेडियम पंहुची । सभी धावक सफेद टी शर्ट एवं सफेद टोपी में आकर्षक लग रहे थे । मानो सड़क पर सफेद पौशाक की लहर दौड़ रही हो, सड़क के दोनों किनारों पर नागरिक देख कर, हाथ हिला कर इनका अभिवादन कर रहे थे । स्टेडियम पंहुचने पर सभी धावकों के लिए खाद्य व्यापार संघ द्वारा गर्म दूध एवं बिस्कुट की व्यवस्था रखी गई थी ।
वरिष्ठ नागरिक की हुई दौड़
वहां पर वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ आयोजित की गई । जिसमें भंवरसिंह राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान साजनराम विश्नोई रहे । तृतीय स्थान पर श्याम अग्रवाल रहे । इसी दौड़ में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी उम्र 72 ने भी भाग लेकर दौड़ को रोचक बना दिया ।
ये रहे अव्वल
रन फॉर भीनमाल दौड़ में रमेश चौधरी प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर दिनेशपुरी, तृतीय स्थान भूपेन्द्र रहे। इसी तरह गर्ल्स दौड़ में पूजा चौधरी प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर मोनिका चौधरी व तृतीय स्थान पर संचिता वैष्णव रही।
रस्साकशी में नागरिक रहे विजेता
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिवराज स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशासन व माघ स्पोर्ट्स के नागरिकों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता के तहत माघ स्पोर्ट्स के नागरिकों ने प्रशासन को हराकर जीत हासिल की।
दौड़ में दिखा उत्साह
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के तहत आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। प्रतियोगिता को लेकर छोटे बच्चे भी दौड़ में भाग लेते नजर आए। इस बार दौड़ में बालिकाओं ने भी भाग लेकर नयी परम्परा की शुरुआत की ।
दौड़ में रहे ये अव्वल
200 मीटर दौड़ में दौलतराम प्रथम, मोहम्मद आरिफ द्वितीय तथा सुनिल विश्नोई तृतीय रहे । बालिका 200 मीटर दौड़ में विमलाकुमारी प्रथम स्थान पर, संगीताकंवर द्वितीय स्थान पर तथा निकिताकंवर तृतीय स्थान पर रही । इसी प्रकार कब्बडी में प्रथम स्थान पर वीर तेजा क्लब एवं द्वितीय स्थान पर केरियर एकेडमी रही । वाॅलीबाल में प्रथम स्थान पर माघ स्पोर्ट्स क्लब ब्लू विजेता एवं माघ स्पोर्ट्स क्लब रेड उप विजेता रहे ।
रक्तदान शिविर का आयोजन
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के तहत स्थानीय मरूधरा ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया । जिसमें उप खंड अधिकारी पंकज शर्मा, सह समन्वयक जबराराम भाटी, इकबाल खां, मंजू जीनगर एवं रोहित जीनगर सहित कई लोगों ने रक्त देकर अन्य लोगों का हौसला अफजाई किया ।
सोमवार को होगा समापन
जालोर महोत्सव Jalore Mahotsav 2024 के सफल आयोजन को लेकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं समाज सेवीयों का सोमवार को स्थानीय विकास भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान समारोह उप खंड अधिकारी पंकज शर्मा, पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, समन्वयक भंवरसिंह राव, सह समन्वयक जबराराम भाटी, मीडिया प्रभारी एवं नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मंच संचालक
मीठालाल जांगिड़, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष पारस मोदी, श्याम खेतावत, पुखराज माली, डाॅ अक्षय बोहरा, संदीप देसाई, सुरेश विश्नोई, प्रेमाराम चौधरी, खुमाराम, सुरेश मीडिया, जोरावरसिंह राव, पारस घांची, श्रवण घांची, किशोर माली, जीवन बंजारा, गोपाल जीनगर, नेमीलाल जीनगर, अशोक दिवाकर, रघुनाथ विश्नोई, नन्दकिशोर वैष्णव, हनुमान दवे, सतीश सैन, सुरेश नामा, संजीव माथुर, रविशंकर दवे, छोटीकुमारी, वीणा भाटी, जगदीश डारा, जितेन्द्र शर्मा, मीठालाल माली, मदन शर्मा, किशनाराम माली, चेतराम, दलाराम चौधरी, गुमानसिंह गुन्दाऊ, विक्रमसिंह राव, रमेशकुमार मंडा, सहित कई लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें