श्रीयादे जयंती महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, देर रात तक विशाल भक्ति संध्या का आयोजन JALORE NEWS
Procession-taken-out-on-Shriyade-Jayanti-Mahotsav |
श्रीयादे जयंती महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, देर रात तक विशाल भक्ति संध्या का आयोजन JALORE NEWS
जालौर ( 11 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS श्रीयादे जयंती महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, नशा मुक्ति एवम बेटी बचाओ का दिया संदेश
प्रजापत समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे माता की जयंती के महोत्सव का आयोजन श्री राधे कृष्णा नवयुवक मंडल के तत्वावधान में संपन्न हुआ ।
महोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल भक्ति संध्या का आयोजन प्रजापत छात्रावास में किया जहां पर भजन गायक कलाकार अंकुश गहलोत ने श्रीयादे माता, आशापुरी माता, भेरुजी एवं हनुमान जी के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर समाज के युवा एवं महिलाओं ने मधुर धुन पर खूब झूमे साथ ही मां श्रीयादे एवं हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।
श्रीयादे माता जी के भजन पर श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया इस दौरान प्रजापत समाज की ओर से राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक( केबिनेट मंत्री)जोगेश्वर गर्ग का माला साफा पहनकर सम्मान किया । भजन संध्या में भेरुनाथ जी अखाड़े के संत श्री ईश्वरनाथजी, गोपालनाथजी एवं धुनिया मठ के सोमपुरीजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ समारोह में इन भामाशाहों का हुआ बहुमान गोकुल कुमार थाना राम ओसवाल, राणाछोड़ाराम लच्छीराम बड़वाल, दिनेश कुमार कानाराम ओसवाल, महावीर कुमार भगवानाराम गुंगोमन, फुलाराम नरसाराम बड़वाल, रणछोडाराम मोहनलाल देवड़ा, गवरी देवी लच्छीराम सियोटा, मंगलाराम मोतीजी देवड़ा, ललित कुमार शंकर लाल देवड़ा ।
भजन संध्या का संचालन रणजीत प्रजापत ने किया।उसके अगले दिवस कुम्हारों की फलानी स्थित ठाकुर द्वारा से ढोल धमाकों के साथ रथ पर श्रीयादे की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाएं और राधा कृष्ण , राम दरबार एवं वास्तविकता को दर्शाती भक्त शिरोमणि श्रीयादे के परम भक्त प्रहलाद की झांकी मनमोहक रही ।
शोभायात्रा में सैकड़ो समाजबंधुओं ने शिरकत की । शोभायात्रा घांचियो की फलानी तिलक द्वार ,पंचायत समिति होते हुए सुंदेलाव तालाब पर स्थित श्रीयादे मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर पुजारी उत्तम वैष्णव द्वारा महाआरती की गई और सभी भक्त जनों ने दर्शन लाभ प्राप्त किए उसके बाद भोजन महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ । समाज में सभी ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया और बेटियों को जीवन में आगे लाने के संबंध में बात की ।
इस समारोह के दौरान समाज के शिवलाल देवड़ा, चंपालाल देवड़ा, विरमाराम पोनेचा, मंगलाराम सियोटा, बगराम देवड़ा ,सूजाराम टांक ,जीवाराम पोनेचा, मूलाराम देवड़ा, महेन्द्र राठौड़, अचलाराम देवड़ा, मोहनलाल देवड़ा के साथ राधे कृष्णा नवयुवक मंडल के धूपेश देवड़ा , यशवंत बड़वाल, गोपाराम पोनेचा, फुलाराम टांक , विपुल देवड़ा, दिनेश पोणेचा, मुकेश बड़वाल, अशोक सियोटा, आकाश परिहार, सुशील टांक , सुजल देवड़ा , अशोक पोणेचा , प्रवीण मेवाड़ा, सहित कई युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें