820 ग्राम अफीम दुध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार - RANIWARA NEWS
![]() |
One-accused-arrested-with-820-grams-opium-milk-drug |
820 ग्राम अफीम दुध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 27 फरवरी 2024 ) RANIWARA NEWS पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर श्रीमान हरी शंकर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय सांचौर के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्रीमान जसाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सांचोर व श्रीमान पुष्पेन्द्रसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाडा के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी दीपसिह नि.पु. मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कार्यवाही करते हुए
दिनांक 26.02.202 को सरहद गुन्दाउ मे मुलजिम रमेश कुमार पुत्र कालुराम जाति विश्नोई निवासी गुन्दाउ पुलिस थाना करडा को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 820 ग्राम अवैध अफीम दुध बरामद कीया गया। उक्त मुलजिम के विरूद्ध मुसं सं 28 दिनांक 26.02.2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफतार अभियुक्त -
रमेश कुमार पुत्र कालुराम जाति विश्नोई निवासी गुन्दाउ पुलिस थाना करडा
टीम का विवरण
1. दीपसिह निपु थानाधिकारी करडा
2. 2. श्री शंकराराम हैडकानि 159
3. 3. श्री खुमाराम कानि 336,
4. 4. श्री कृष्णकुमार कानि 673
5. 5. श्री लादूराम कानि 264
6. सुरेश कुमार कानि 1000, श्रीमती पुनी महिला कानि 1093, 7 श्री चिमनाराम कानि 708
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें