जालोर शहर में गोडीजी स्कूल में और उम्मेदाबाद में वित्तिय साक्षरता सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Financial-literacy-week-camp-organized |
जालोर शहर में गोडीजी स्कूल में वित्तिय साक्षरता सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन - Financial Literacy Week camp organized at Godji School in Jalore city
जालोर ( 27 फरवरी 2024 ) JALORE NEWS जालौर के गोडीजी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत् मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र व भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान मे मीटिंग आयोजित हुई ।
जिसमें जालौर एसबीआई बैंक लीड बैंक मैनेजर अर्जुन परिहार द्वारा छात्र व छात्राओं को बचत करने हेतु विभिन्न पहलू बताएं गए तथा किसी धोखेबाजी के चक्कर में ना आने व किस अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करने हेतु अपील की। तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील की। इस दौरान प्रधानाध्यापका समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व बैंकिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।
वित्तिय साक्षरता सप्ताह शिविर का हुआ आयोजन - Financial literacy week camp organized
जालौर के निकटवर्ती गांव उम्मेदाबाद के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र एवं भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में थीम " करो सही शुरूआत, बनों फाइनेंशियल स्मार्ट के तहत विधालय उम्मेदाबाद में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया उसमे मनी वॉइस वित्तीय साक्षरता केंद्र सायला के सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा द्वारा छात्र छात्राओं को बचत व बैंकिंग योजनाओं व के बारे में बताया गया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने आय से नियमित बचत करनी चाहिए।तथा अनावश्यक खर्चो को सीमित कर आमदनी की बचत बेहतर भविष्य के लिए जरूर करनी चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे लिंक पर क्लिक न करने व किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना दे समेत सभी बैंकिंग योजनाओं की जानकारीया दी व भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाई जा रही क्वीज प्रतियोगिता से जुड़ने हेतु प्रेरित किया । इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल मशाराम राणा, व समेत सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
उम्मेदाबाद मैं वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत् मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र - Moneywise Financial Literacy Center under Financial Literacy Week in Ahmedabad
उम्मेदाबाद के विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल उम्मेदाबाद में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत् मनीवाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र व भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान मे मीटिंग आयोजित हुई जिसमें मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र के सेंटर मैनेजर रामलाल सरगरा द्वारा छात्र व छात्राओं को बचत करने हेतु विभिन्न पहलू बताएं गए तथा किसी धोखेबाजी के चक्कर में ना आने व किस अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करने हेतु अपील की। तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपील की।
इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रवीण भाटी एवं सोमाराम तंवर समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व बैंकिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें